IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी भारतीय टीम हार गई। इस तरह मेहमान टीम ने भारतीय टीम को 2-0 से मात देते हुए सीरीज का सूपड़ा साफ कर दिया। लगातार हार ने न केवल टीम इंडिया की मनोस्थिति प्रभावित की है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा उलटफेर कर दिया है। गुवाहाटी टेस्ट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम की रैंकिंग पर इसका सीधा असर पड़ा है।
IND vs SA 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार
ताज़ा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम है। इस चक्र के तहत खेले गए चारों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए कंगारू टीम ने अपना पीसीटी (पॉइंट्स परसेंटेज) 100 बनाए रखा हुआ है। बिना एक भी हार झेले आगे बढ़ती यह टीम फिलहाल सबसे मजबूत दावेदार के रूप में दिखाई दे रही है। उनके लगातार सफल प्रदर्शन से अन्य टीमों पर दबाव और बढ़ गया है।
IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर
साउथ अफ्रीका की टीम WTC तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अब तक चार मुकाबले खेलने के बाद टीम तीन मैच जीत चुकी है जबकि केवल एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुवाहाटी में भारत के खिलाफ मिली बड़ी जीत ने उनका पीसीटी 75 तक पहुंचा दिया है। इस जीत से न केवल उनकी रैंकिंग मजबूत हुई है, बल्कि फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी और प्रबल हो गई हैं।
श्रीलंका तीसरे स्थान पर कायम
अंक तालिका में तीसरी पोजिशन श्रीलंका के कब्जे में है। टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है, जिनमें से एक जीत और एक ड्रॉ रहा है। लगातार स्थिर प्रदर्शन की बदौलत उनका पीसीटी 66.67 है। जबकि उनके पीछे पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और एक में हार मिली है। उनका पीसीटी 50 है, जो कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच उन्हें टॉप-4 में बनाए हुए है।
भारत की रैंकिंग में गिरावट
गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारतीय टीम WTC तालिका में चौथे स्थान पर थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरी लगातार हार ने टीम की स्थिति और खराब कर दी है। अब भारत पांचवें स्थान पर खिसक गया है। इस चक्र में भारत 9 मैच खेल चुका है4 जीत, 4 हार, और 1 ड्रॉ। पहले जहां भारत का पीसीटी 54.17 था, वहीं इस हार के बाद यह गिरकर 48.15 रह गया है। इस भारी गिरावट ने टीम की WTC फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को कमजोर कर दिया है।
टीम इंडिया के लिए राहत
लगातार हार से जूझ रही भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत यह है कि अब कुछ समय तक भारत को कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेलना है। इससे टीम के हार का सिलसिला फिलहाल रुका रहेगा और खिलाड़ियों को खुद को संभालने का मौका मिलेगा। इस अंतराल के दौरान अन्य टीमों के प्रदर्शन के आधार पर भारत की स्थिति भी अंक तालिका में बदल सकती है। टीम इंडिया को उम्मीद रहेगी कि आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर वे फिर से शीर्ष स्थानों पर वापसी कर सकें।

