IND vs SA 3rd ODI: भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने जिस अंदाज़ में यह जीत दर्ज की, उसने दर्शा दिया कि क्यों यह टीम वर्तमान समय में दुनिया की सबसे मजबूत वनडे टीमों में से एक है। 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाए रखा और 61 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
IND vs SA 3rd ODI: जायसवाल और रोहित ने दिलाई शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शुरुआत प्रदान की। पिछले दो मुकाबलों में मात्र 40 रन बनाने वाले जायसवाल इस बार दबाव में भी बेहद संयमित दिखे। उन्होंने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद तेजी से रन बटोरते गए। रोहित और जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत की जीत की नींव रख दी।
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल का पहला वनडे शतक, पारी में दिखी क्लास
यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का पहला वनडे शतक लगाते हुए 121 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जायसवाल की यह पारी न सिर्फ तकनीकी रूप से मजबूत थी, बल्कि मैच की परिस्थितियों के हिसाब से बेहद परिपक्व भी थी। वह अब ऐसे छठे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमाया है।
ROKO की जोड़ी ने जमाया रंग-रोहित और कोहली का जलवा
कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज़ से गेंदबाज़ों को दबाव में रखा। उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। रांची में 57 रन की पारी के बाद दूसरे वनडे में जल्दी आउट हुए रोहित ने निर्णायक मैच में बेहतरीन वापसी की।वहीं विराट कोहली ने क्रीज पर आते ही तेजी से रन बनाए। उन्होंने मात्र 45 गेंदों में नाबाद 65 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। कोहली और जायसवाल की साझेदारी 84 गेंदों में 116 रन की रही, जिसने भारत को आसान जीत की ओर आगे बढ़ाया।
कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी से ढहा अफ्रीका का मध्यक्रम
इस मैच में भारत की जीत की शुरुआत गेंदबाज़ी से ही हो गई थी। कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपने कलाई के जादू से दक्षिण अफ्रीकी बैटर्स को उलझाए रखा। उन्होंने 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। कुलदीप अब वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार 4-विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। वह अब 11 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं, उनसे अधिक बार केवल अजीत अगरकर (12) और मोहम्मद शमी (16) ने यह उपलब्धि हासिल की है।
प्रसिद्ध कृष्णा की तेज गेंदबाज़ी ने झकझोर दी विपक्षी टीम
कुलदीप के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी पूरे मैच में दमदार दिखे। उन्होंने भी 4 विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी को बुरी तरह हिला दिया। दोनों गेंदबाज़ों की संयुक्त घातक स्पेल की वजह से अफ्रीकी टीम 270 रनों पर सिमट गई, जो अंततः भारत के खिलाफ बेहद कम साबित हुआ।
Read More: Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल का इंतजार खत्म, पहले वनडे शतक पर कोहली के साथ जश्न
