IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को टी-ब्रेक से पहले ही ढेर कर दिया।
सिराज और बुमराह का कहर
मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और 4 विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उनके इस रिकॉर्ड ने मैच के पहले ही दिन माहौल गर्मा दिया।
वेस्टइंडीज की पारी का लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। शाई होप ने 26 और कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद का बेहतरीन इस्तेमाल किया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की पारी 52.3 ओवर में सिमट गई।
भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल,साई सुदर्शन,शुभमन गिल (कप्तान),ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),नीतीश रेड्डी,रवींद्र जडेजा,वॉशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह, भारत की प्लेइंग इलेवन में युवा और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है। शुभमन गिल पहली बार टेस्ट कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे हैं।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
तेगनारायण चंद्रपॉल,जॉन कैंपबेल,एलिक एथनाज,ब्रेंडन किंग,शाई होप (विकेटकीपर),रोस्टन चेज (कप्तान),जस्टिन ग्रीव्स,जोमेल वारिकन,खारी पियर,जैडन सील्स,जोहान लेयने। वेस्टइंडीज को 162 पर समेटने के बाद टीम इंडिया की नजरें पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने पर होंगी।
अहमदाबाद टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। सिराज और बुमराह की जोड़ी ने विपक्षी बल्लेबाजी क्रम की नींव हिला दी है। अब भारतीय बल्लेबाजों के पास अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर लाने का सुनहरा मौका है।
Read More : Dussehra 2025: दशहरा के दिन घर में जलाएं इन जगहों पर दीपक, बनी रहेगी मां लक्ष्मी खास कृपा

