IND vs WI 2nd Test Day 1: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया ने अपने फैंस को खुश कर दिया। स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को काफी परेशान किया।
Read more: UGC NET 2025: एनटीए ने आधार और यूडीआईडी अपडेट की दी सलाह, रजिस्ट्रेशन से पहले पढ़ें…
यशस्वी जायसवाल ने दिखाया जलवा
पहले दिन के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की 48वीं पारी में 173 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। यह उनका पांचवां ऐसा मौका है जब उन्होंने किसी पारी में 150 रन का आंकड़ा पार किया। अगर दूसरे दिन यशस्वी दोहरा शतक लगाते हैं, तो यह उनके रेड-बॉल करियर की तीसरी डबल सेंचुरी होगी।यशस्वी ने पहले ही दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उनके साथ साई सुदर्शन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 87 रन बनाकर अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च टेस्ट स्कोर दर्ज किया। जायसवाल और सुदर्शन के बीच 193 रनों की मजबूत साझेदारी देखने को मिली।
अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पहले दिन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं अहमदाबाद टेस्ट में शतकवीर केएल राहुल इस बार संघर्ष करते हुए केवल 38 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी और सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को लगातार निशाना बनाया। भारत ने दूसरा विकेट 251 रन के स्कोर पर खो दिया, जब जोमेल वारिकन की घूमती गेंद पर सुदर्शन चकमा खा गए। इसके बाद यशस्वी और गिल ने 67 रनों की साझेदारी कर टीम को सुरक्षित स्थिति में रखा।
पहले दिन का सेशन-बाय-सेशन

पहले सेशन में टीम इंडिया ने केवल केएल राहुल का विकेट गंवाया और 94 रन जोड़े। दूसरे सेशन में बिना किसी नुकसान के 126 रन बनाए गए। दिन के अंतिम सेशन में टीम ने 98 रन जोड़े, लेकिन इस दौरान साई सुदर्शन का विकेट गिरा।
Read more: World Mental Health Day: इन 7 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, समय रहते लें डॉक्टर की मदद…
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड

यशस्वी अपने टेस्ट करियर में छोटी उम्र में ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दूसरी बार है जब उन्होंने किसी टेस्ट मैच में पहले ही दिन 150 रनों का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विजाग टेस्ट में पहले दिन 179 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के गेंदबाज पूरे दिन संघर्ष करते रहे और केवल दो विकेट ही ले पाए, जो कि जोमेल वारिकन के नाम रहे। भारत पहले दिन के अंत तक 2 विकेट पर 318 रन के साथ मजबूत स्थिति में पहुंचा।
