IND vs WI Highlights Day 1: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार, 2 अक्टूबर को शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उनकी पारी को सिर्फ 162 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए और वेस्टइंडीज पर मजबूत पकड़ बना ली।
Read more: Aaj Ka Rashifal: किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क, पढ़ें शुक्रवार का राशिफल
वेस्टइंडीज की पारी बिखरी

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाए रखा। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को बुरी तरह झकझोर दिया, वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप यादव को 2 और वाशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला। वेस्टइंडीज की पूरी टीम चायकाल से पहले ही 44.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। शाई होप ने 26 और रोस्टन चेज ने 24 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। टीम के दो खिलाड़ी — तेगनारायण चंद्रपॉल और जोहान लेन — बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
Read more: Women’s World Cup 2025: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दे दी मात, लहराया परचम…
केएल राहुल का अर्धशतक

इसके साथ ही 162 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत संयमित रही। यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए जबकि साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 38 ओवर में 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए थे और वेस्टइंडीज से अब सिर्फ 41 रन पीछे है। केएल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान शुभमन गिल 18 रन पर खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज की ओर से जायडन सील्स और रोस्टन चेज को 1-1 विकेट मिला। हालांकि, गेंदबाज़ों को भारतीय बल्लेबाज़ों के खिलाफ ज़्यादा सफलता नहीं मिली।
प्लेइंग इलेवन और खास बातें
भारत की टीम इस मैच में 3 स्पिनर, 2 पेसर और 1 तेज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी। शुभमन गिल ने लगातार छठी बार टॉस गंवाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित कर दिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, जोहान लेन, जायडन सील्स।
