IND vs WI: एशिया कप 2025 के समापन के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत की। पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। हालांकि, इस स्थिति में भी जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में 3 विकेट झटके और एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
Read More:IND vs WI: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का तूफान, वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ध्वस्त, इरफान पठान भी हुए फैन
WTC में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह
जैसे ही बुमराह ने अपना तीसरा विकेट लिया, उन्होंने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ ही बुमराह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारतीय सरजमीं पर 50 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले इस सूची में केवल स्पिन गेंदबाज शामिल थे – रविचंद्रन अश्विन (149 विकेट) और रवींद्र जडेजा (94 विकेट)। अब बुमराह ने तेज गेंदबाज़ों की इस दौड़ में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
कपिल देव का रिकॉर्ड टूटा, श्रीनाथ की बराबरी की
जस्प्रीत बुमराह ने यह उपलब्धि घरेलू टेस्ट की 24वीं पारी में हासिल की है, जिससे उन्होंने पूर्व महान तेज गेंदबाज़ कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कपिल देव ने यह कारनामा 25 पारियों में किया था, जबकि बुमराह ने एक पारी पहले ही यह मुकाम हासिल कर लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी भी कर ली, जिन्होंने 24 पारियों में ही 50 विकेट लिए थे।
1747 गेंदों में पूरे किए 50 विकेट
अगर गेंदों की बात करें तो बुमराह सबसे आगे हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 50 विकेट लेने के लिए केवल 1747 गेंदें फेंकी हैं, जो कि किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज़ द्वारा सबसे तेज़ प्रदर्शन है। इस मामले में उन्होंने इशांत शर्मा (27 पारियां) और मोहम्मद शमी (27 पारियां) जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
2018 में टेस्ट डेब्यू, अब तक 49 टेस्ट में 222 विकेट
बुमराह ने साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वे भारत के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 49 टेस्ट मैचों में कुल 222 विकेट चटकाए हैं। इनमें से 15 बार उन्होंने पांच या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं, जो कि उनकी निरंतरता और प्रभाव को दर्शाता है।
जसप्रीत बुमराह का यह प्रदर्शन भारतीय तेज गेंदबाज़ी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ता है। घरेलू परिस्थितियों में स्पिनरों के दबदबे के बीच, एक तेज गेंदबाज़ के रूप में उनका यह मुकाम युवा गेंदबाज़ों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
Read More:IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट, बुमराह-सिराज की तूफानी गेंदबाजी
