IND W vs ENG W:भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे महिला टी20 मुकाबले में ऐसा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया। 15.1 ओवर तक इंग्लैंड बिना कोई विकेट गंवाए 137 रन बनाकर पूरी तरह मैच पर हावी था। सलामी बल्लेबाज़ सोफिया डंकले (75 रन) और वायट-हॉज (66 रन) ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। इस स्कोर तक पहुंचने के बाद लग रहा था कि इंग्लैंड 200 से ज्यादा का लक्ष्य खड़ा करेगा।लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया। इंग्लैंड की टीम अगले 25 गेंदों में 9 विकेट गंवाकर पूरी तरह से मैच से बाहर हो गई। जब स्कोर 19.2 ओवर में 168 रन था, तब तक 9 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे।
Read more :Chess Winner: गुकेश की कार्लसन पर दूसरी जीत, टूर्नामेंट में सबसे आगे…
भारतीय गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज़ों ने इस मैच में इतिहास रच दिया। अनुराधा रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। सबसे खास बात यह रही कि इंग्लैंड की तीन बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल पाईं, जबकि कुल 7 बल्लेबाज़ सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुईं।इस प्रदर्शन के जरिए भारत ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसे अभी तक पुरुष क्रिकेट में भी कोई टीम नहीं तोड़ पाई है। किसी भी इंटरनेशनल फॉर्मेट में 25 गेंदों के अंदर 9 विकेट गिराना एक अनोखा रिकॉर्ड है, और यह पहली बार किसी टीम ने किया है।
Read more :Shubman Gill : शुभमन के नाम आधा दर्जन विश्व रिकॉर्ड, ब्रैडमैन-सोबर्स-गावस्कर क्लब में हुए शामिल
इंग्लैंड की पारी और भारत का पीछा
25 गेंदों में 9 विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन तक पहुंचने में सफल रही। भारत को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला।भारतीय टीम ने भी शानदार शुरुआत की। ओपनर स्मृति मंधाना ने 56 और शेफाली वर्मा ने 47 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 9 ओवर में ही 85 रन जोड़ दिए थे।लेकिन मिडिल ऑर्डर का साथ न मिलने की वजह से भारत को आखिर में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।
Read more :IND vs ENG 2nd Test: गिल के तिहरे शतक के सपने पर इंग्लैंड ने खेला माइंड गेम, जानिए पूरी खबर…
सीरीज में अब भी भारत की बढ़त
हालांकि यह मैच भारत ने गंवा दिया, लेकिन 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत अब भी 2-1 से आगे है। इस मुकाबले में भले ही जीत इंग्लैंड को मिली, लेकिन रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज़ों ने ही बनाया। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगा।अब सीरीज का चौथा मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जिसमें भारत की कोशिश सीरीज जीतने की होगी।