IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 24 रन से हराकर जीत का परचम लहराया है। बता दें कि, भारत द्वारा इस सीरीज के पहले दो मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड सीरीज में 2-0 की बढोतरी बना ली थी। भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर की अर्धशतकीय पारी का रहा।
Read more: Lalit Modi : ललित मोदी को SC से बड़ा झटका! BCCI नहीं बल्कि ललित को भरना होगा जुर्माना
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, जो पहले मैच में नहीं खेल सकीं थीं, ने वापसी की। वहीं, बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए अमनजोत कौर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 157 रन ही बना सकी और 24 रन से मुकाबला हार गई।
जेमिमा-अनमजोत की अर्धशतकीय पारी
आपको बता दें कि, दूसरे मैच में भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 13 रन जबकि शेफाली वर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गईं थीं, वहीं दूसरी तरफ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबकी आशाओं पर पानी फेर दिया जिसके चलते वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं।
जेमिमा रोड्रिग्स का शानदार प्रदर्शन…
बताते चलें कि, पहली पारी में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में 63 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 9 चौके जड़े। वहीं, अमनजोत कौर ने 40 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत नाबाद 63 रन की उम्दा पारी खेली। इसके अलावा, रिचा घोष ने भी आक्रामक अंदाज में 20 गेंदों में 6 चौकों के साथ नाबाद 32 रन बनाए।
Read more: Lalit Modi ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, BCCI को 11 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना होगा!
इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमोंट का अच्छा प्रदर्शन…
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमोंट ने दमदार प्रदर्शन किया और 35 गेंदों में 1 छक्का व 8 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। कप्तान नताली सिल्वर ब्रंट सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एमी जोन्स ने 27 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया, जबकि सोफी एक्लेस्टोन ने 23 गेंदों में 35 रन की तेज़ पारी खेली। बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। भारत की ओर से श्री चरणी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए, जबकि दिप्ती शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया।

