IND W vs PAK W: भारत ने टी20 विश्व कप में दर्ज की पहली जीत, छह विकेट से हराकर की जबरदस्त वापसी…..

Shilpi Jaiswal

INDIA T20 WORD CUP: भारत ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप में जबरदस्त वापसी की है। रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सेना ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की। बता दें कि, इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Read More:Israel Lebanon War: IDF ने उत्तरी गाजा खाली करने का दिया आदेश, Beirut पर इजरायली हमले जारी… Hezbollah के बड़े नेता भी हुए लापता

नजर डालें ग्रुप ए की अंक तालिका पर

ग्रुप ए की अंक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम इस जीत के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। उनके खाते में दो अंक हैं। हालांकि, उनका नेट रनरेट -1.217 है। अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच नौ अक्तूबर को श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर खेलना है। वहीं, इस हार से पाकिस्तान पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है। फातिमा सना की टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर बनी हुई है। उनके खाते में भी दो अंक हैं और नेट रनरेट +0.555 का है। शीर्ष पर न्यूजीलैंड है जबकि दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है। वहीं, श्रीलंका की टीम आखिरी स्थान पर पहुंच गई है।

छह विकेट से जीता भारत

बता दे रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाए और छह विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

उप-कप्तान को बनाया अपना शिकार

शेफाली-जेमिमा और हरमनप्रीत की मेहनत रंग लाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत ठीक-ठाक हुई थी। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही थी कि तभी सादिया इकबाल ने भारत की उप-कप्तान को अपना शिकार बना लिया।

Read More:Maha Kumbh: CM yogi ने किया महाकुंभ के प्रतीक चिन्ह लोगों का किया अनावरण,विधि विधान से की मां गंगा की पूजा….

सात रन बनाकर लौटीं पवेलियन

मंधाना इस मैच में सात रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद मोर्चा जेमिमा ने संभाला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शेफाली के साथ 43 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज को ओमाइमा ने 12वें ओवर में आलिया के हाथों कैच कराया। वह 32 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। वहीं, जेमिमा ने 23 रन बनाए। इस मैच में हरमनप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की खबर ली। हालांकि, मैच जीतने से ठीक पहले वह रिटायर्ड हर्ट हो गईं। उन्होंने 29 रनों की मैच दमदार पारी खेली और भारत को जीत के करीब पहुंचाया। दीप्ति शर्मा और सजीवन सजना क्रमश: सात और चार रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, ऋचा घोष कोई रन नहीं बना सकीं। बांग्लादेश के लिए फातिमा सना ने दो विकेट चटकाए जबकि सादिया और ओमाइमा को एक-एक विकेट गिरायाl

Read More:National Award से हाथ धो बैठे मशहूर कोरियोग्राफर Jani Master, यौन शोषण के आरोप के चलते पुरस्कार निलंबित

निदा दार के आगे सब फेल

पाकिस्तान की टीम के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर को छू नहीं पाया। इस पारी में पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर सेट होने का मौका नहीं दिया। इस दौरान मुनीबा ने 17, गुल फिरोजा ने शून्य, सिदरा अमीन ने आठ, ओमाइमा सोहेल ने तीन, आलिया रियाज ने चार, फातिमा सना ने 13, तुबा हसन ने शून्य, सायदा ने 14* और नशरा ने छह* रन बनाए। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन और श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए। वहीं, रेणुका, दीप्ति और आशा को एक-एक सफलता मिली।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version