Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को भारत ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया। देशभर में तिरंगा लहराया गया, स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में समारोह आयोजित हुए और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया। इस खास अवसर पर देश के कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी और ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का संकल्प दोहराया।
गृह मंत्री अमित शाह ने किया बलिदानियों को नमन
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,“समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं। साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं।”
उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों के सपनों को साकार करें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने याद किए वीरों का त्याग
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस को वीरों के त्याग की पवित्र याद बताया। उन्होंने लिखा,“यह दिन केवल हमारी स्वतंत्रता का उत्सव नहीं, बल्कि उन अनगिनत वीरों के साहस और सर्वोच्च निस्वार्थता का स्मरण है जिन्होंने हमें स्वतंत्र भारत का गौरव प्रदान किया। आइए, हम उनके आदर्शों से प्रेरणा लें और एक सुरक्षित, सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोग दें।”
नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ ने दी प्रेरणादायक शुभकामनाएं
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रभक्त सेनानियों को नमन करते हुए कहा, “इस राष्ट्रीय पर्व पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत साकार करने में भागीदार बनें।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर अपने संदेश में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को दोहराते हुए लिखा,
“यह पावन दिवस मां भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का प्रतीक है। आज हमारा संकल्प है न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित भारत का निर्माण।”
प्रदेश वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई!
यह पावन दिवस माँ भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का पुण्य-प्रतीक है।
उन वीर हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन, जिनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र व स्वाभिमानी बना।
आज हमारा संकल्प है न्याय, समता,… pic.twitter.com/gLqun0Uk56
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2025
एकजुट होकर बनाएंगे विकसित भारत
नेताओं के इन संदेशों में देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और विकास का स्पष्ट संकल्प झलकता है। सभी ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।
स्वतंत्रता दिवस न केवल जश्न का दिन है, बल्कि यह उन वीर बलिदानियों को स्मरण करने और उनके सपनों को साकार करने के लिए खुद को पुनः समर्पित करने का अवसर भी है।
Read More : Independence Day 2025: लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान… न्यूक्लियर धमकी अब नहीं सहेंगे, सेना तैयार
