निर्दलीय प्रत्याशी ने गले में चप्पलों की माला पहनकर शुरू किया चुनाव प्रचार

Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव

Aligarh: लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह चप्पल मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा अपने गले में चप्पलो की माला डालकर अजीबो-गरीब तरीके से चुनाव प्रचार किए जाने का मामला सामने आया। गले में चप्पलों की माला पहनकर चुनाव-प्रचार कर जनता से वोट की अपील कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम को भ्रष्ट्र बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचारियों का सरदार बताया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के NDA दल को अलीबाबा चालीस चोरों का दल बताया है। इसके साथ ही भाजपा हाई कमान पर जोरदार हमला बोलते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा इन भ्रष्टाचारीयों ने भाजपा से ईमानदार प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया, बल्कि मंच पर अपनी ही महिला भाजपा विधायक को छेडने वाले भू माफिया को टिकट दी।

read more: DGP का निर्देश-मानसिक रूप से परेशान और नशेड़ी पुलिसकर्मियों को शस्त्र देकर न कराएं ड्यूटी

निर्वाचन अधिकारी ने चप्पल चुनाव चिन्ह दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे अपने शबाब की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में अलीगढ़ निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अलीगढ़ जिले में भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 2024 लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को चप्पल चुनाव चिन्ह दिया गया। जिसके चलते राष्ट्रीय विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम अपने गले में चप्पलों की माला डालकर अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय चुनाव चिन्ह लेने के लिए पहुंचे थे।

जहां चप्पलों की माला डालकर चुनाव चिन्ह लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम ने गले में पहनी चप्पलों की माला को लेकर उसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह उनकी भ्रष्टाचार विरोधी सेना का चुनाव चिन्ह चप्पल सिंबल हैं. ऐसे में वह अपनी पार्टी का सिंबल चप्पल ही अपने गले में डालेंगे, न कि हाथी वाला डालेंगे. साइकिल को पंचर करेंगे या फूल को मरोड़कर फेंकेगे। जिसके चलते वह अपने गले में अपना चुनाव चिन्ह चप्पल ही डालेंगे।

निर्दलीय उम्मीदवार ने BSP-BJP पर बोले हमला

निर्दलीय प्रत्याशी ने एससी- एसटी को लेकर सपा बसपा-भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा अगर ये लोग एससी-एसटी को गलत मानते हो, तो वह सबसे पहले ब्राह्मण सनातनी होने के बावजूद सबसे पहले इन लोगों के घर का बना खाना खाऊंगा,वहीं भाजपा बसपा सपा पार्टी ब्राह्मण या बनिया समाज का किसी बड़े नेता को एससी-एसटी के घर की बनी हुई। रोटी खिलवा कर दिखा देना। आरोप है। क्योंकि ये लोग अपने घर या बाजार से दूध मलाई लाएंगे। और नई थाली मंगवा कर तब एससी एसटी के घर खाना खाएंगे।फिर नाम करेंगे कि देखों उन्होंने दलितों के घर रोटी खाई है।

read more: होटल में चल रहा था अवैध हुक्काबार,पुलिस की छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब बरामद

भाजपा हाई कमान पर बोला जोरदार हमला

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा हाई कमान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा इन भ्रष्टाचारीयों ने भाजपा से ईमानदार प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया, बल्कि मंच पर अपनी ही महिला भाजपा विधायक को छेडने वाले भू माफिया को टिकट दी।वहीं तीन महारथियों के बीच निर्दलीय चुनाव लड़ रहे। प्रत्याशी ने कहा उसके सामने इन तीनों महारथियों के रथ ही रथ रह गए हैं। इन महारथियों के बीच में महारथी तो केवल निर्दलीय चुनाव लड़ रहा चप्पल वाला ही रह गया है।भाजपा के 400 पार के सवाल पर कहा। कि इस बार भाजपा चार सौ पार नहीं करेगी। चार लाख पार अबकी बार केशव देव करेंगे। चप्पल निशान चार लाख वोटों को पार करेगी। यही उनका संदेश है।

चुनाव से पहले लगाए गए होर्डिंग्स को लेकर क्या कहा ?

भ्रष्टाचार को लेकर चुनाव से पहले लगाए गए होर्डिंग्स को लेकर कहा अगर मोदी और योगी ईमानदार थे,तो अपनी भाजपा पार्टी से किसी ईमानदार निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट देते। लेकिन भाजपा हाई कमान में भ्रष्टाचारी ओर भू माफिया सतीश गौतम को टिकट दे दी।जिसको लेकर जनता नाराज हैं। ऐसे में उनकी समझ में आ गया मोदी और योगी भी ईमानदार नहीं है ओर ये भी भ्रष्टाचारीयों के सरदार हैं। निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा अब वह बताते हैं कि मोदी और योगी भ्रष्टाचारीयों के सरदार कैसे हैं।

जिस कांग्रेस,सपा ,बसपा ,नीतीश कुमार , बालासाहेब ठाकरे की पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों को तोड़कर इन भ्रष्टाचारीयों के सरदार मोदी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिए हैं।करोड़ों में खरीदा गया। इन भ्रष्टाचारियों का विनाश जनता करेंगी। जिसके चलते मोदी सरकार का NDA दल अलीबाबा चालीस चोरों का दल हैं।

घोषणा पत्र के बारे में क्या बोले पंडित केशव देव ?

घोषणा पत्र के बारे में पंडित केशव देव ने कहा अलीगढ़ गंगा जमुना तहजीब के शहर हैं, जो भ्रष्टाचार,अत्याचार ओर जो शहर गंदगी के ढेर पर पड़ा है।जिसके चलते यहां विघटन ओर भेदभाव पैदा होता है। उसका इस बार विनाश होगा।

read more: दिल्ली HC से केजरीवाल को मिला झटका,तो इन नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version