आज के महामुकाबले के लिए इंडिया- और पाकिस्तान तैयार…

Shankhdhar Shivi

इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट जारी है। जिसमें अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं। वही इमर्जिंग एशिया कप में आज भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच में महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।

IND VS PAK: इन दिनों एमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला जा रहा है। इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच में आज कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। भारत की टीम अब तक अपने दोनों मुकाब जीती है जबकि पाकिस्तान भी अविजीत रही है। इस मुकाबले में किसी एक टीम को हार मिलनी तय है। इस टूर्नामेंट में भारतीय ए टीम की कप्तानी यश ढुल संभाल रहे हैं। जबकि उपकप्तान अभ‍िषेक शर्मा हैं। इस भारतीय टीम में IPL 2023 फाइनल में गुजरात टाइटन्स के धाकड़ बल्लेबाज साई सुदर्शन भी शामिल हैं।

भारत ने दोनों मैचों में दर्ज की है एकतरफा जीत…

इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में टीम ने एकतरफा तरीके से जीत हासिल की है। पहले मैच में टीम इंडिया का सामना यूएई की टीम से हुआ था और इसमें उन्होंने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरा मुकाबला नेपाल-ए टीम से हुआ जिसमें भी टीम ने 9 विकेट से मैच को अपने नाम किया था। भारत की तरफ से अब तक कप्तान यश ढुल के अलावा अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

कब और कहां होगा मैच?

इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच मुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका में होगा। भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।

Read more: …तो क्या सच में होती है इस देश में सांप की खेती जाने रहस्य ?

कब और कहां देख पायेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर की जाएगी।

इंडिया-ए का स्क्वाड…

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, आकाश सिंह, प्रदोष पॉल, प्रभसिमरन सिंह, युवराजसिंह डोडिया, आरएस हैंगरगेकर।

पाकिस्तान-ए का स्क्वाड…

सैम अयूब (कप्तान), तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, शाहनवाज दहानी, हसीबुल्लाह खान, मुबासिर खान, अमद बट, मेहरान मुमताज, सूफियान मुकीम।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version