India Canada Tension: खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह हत्याकांड में भारत और कनाडा के बीच तनाव

Sharad Chaurasia

India Canada Tension: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान सामने आने के बाद भारत और कनाडा दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने लगा है। कनाडा के पीएम जस्टिन टूडों के बयान के बाद से दोनो देशों ने एक- दूसरे के राजनयिकों को अपने देशो से निष्कासित कर दिया है। दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ने की असल वजह कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का बयान है। जिसमें उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंट होने की बात कही थी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में 20 देशों ने भाग लिया था। जिसमें से 15 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इस जी-20 सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय बातचीत के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो के सामने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि उनके देश में खालिस्तानी समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर नकेल नहीं कसी जा रही है।

क्या था कनाडा पीएम का विवादित बयान

बता दें कि हाल ही में कुछ समय पूर्व कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया है। कनाडा पीएम के बयान के बाद मामल तूल पकड़ लिया। जिसकी वजह से भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद दोनों देशों के राजनयिको को निष्कासित कर दिया गया। इस दौरान कनाडा पीएम ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नही है, जिससे और कनाडा के बींच तनाव जैसा महौल उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि भारत को ‘‘उकसाने’’ या तनाव को ‘‘बढ़ाने’’ की नहीं है। उन्होंने नई दिल्ली से सिख अलगाववादी नेता की हत्या को ‘‘अत्यंत गंभीरता’’ से लेने का आग्रह किया।

read more: कर्ज ना चुकाने पर दबंगों ने मंडी में युवक को किया निर्वस्त्र..

भारत ने कनाडा पीएम के बयानों बताया निराधार

भारत ने खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता की हत्या के तार ‘‘संभवत:’’ भारत से जुड़े होने के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘निहित स्वार्थों से प्रेरित’’ बताते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया। सबसे पहले कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की। जवाब में भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को पांच दिनों के भीतर देश छोड़ने को कह दिया। मालूम हो कि निज्जर की इसी साल 18 जून को ब्रिटेन में एक गुरुद्वारे के सामने बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

read more: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे हिलसा विधानसभा

क्या था हरदीप सिंह हत्याकांड का मामला

भारतीय मूल के पंजाब राज्य के जालंधर का निवासी हरदीप सिंह निज्जर साल 1997 में भारत से कनाडा चला गया था। भारत में आतंकवादी गुट के तौर पर दर्ज ‘खालिस्तानी टाइगर फोर्स’ (KTF) का मास्टरमाइंड होने के नाते हरदीप सिंह निज्जर भारत में वांछित था। इसके साथ ही हरदीप सिंह निज्जर ‘खालिस्तानी टाइगर फोर्स’ (KTF) के अलावा सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की कनाडा शाखा का भी मुखिया था। हरदीप सिंह निज्जर की जून, 2023 में सरे में एक गुरुद्वारे के निकट कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

10 लाख का इनामी था हरदीप सिंह निज्जर

भारत के पंजाब राज्य के जालंधर के मूल निवासी हरदीप सिंह निज्जर के ऊपर जुलाई 2022 में भारतीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने जालंधर में एक हिन्दू पुजारी की हत्या के केस में हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। इसके अलावा हरदीप सिंह निज्जर पर साल 2007 में पंजाब के एक सिनेमाघर में हुए बम विस्फोट का भी आरोप लगा था। कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में भारतीय राजनयिक मिशनों पर हुए हालिया हमलों की जांच भी NIA कर रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version