” 49वें किंग्स कप ” में भारत को मिली इराक के हांथो हार, फाइनल में पहुंचने का टूटा सपना

Sharad Chaurasia
Highlights
  • " 49वें किंग्स कप "

Kings Cup 2023: भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को 49वें किंग्स कप 2023 में फाइनल में जीतते- जीतते चूक गई। भारत की टीम को इराक की टीम के हांथो पराजय का मुख देखना पड़ा। इसी के साथ ही भारतीय फुटबाल टीम का फाइनल तक पहुंचने का सपना भी टूट गया। थाईलैंड (Thailand) के चियांग में खेले जा रहे 49वें किंग्स कप के सेमीफाइनल में भारत को इराक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

फीफा रैंकिंग में इराक 70वें और India 99वें स्थान पर है। भारतीय टीम (team india) इस मैच में उलटफेर करने वाली थी, लेकिन आखिरी पलों में की गई गलतियों के कारण उसका फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। निर्धारित 90 मिनट तक मैच 2-2 से बराबर रहने के बाद मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। वहां भारतीय टी 4-5 से हार गई।

कप्तान सुनी छेदी फाइनल मैच नही खेला

फुटबाल के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान सुनील छेत्री मौजूद नहीं थे। वह हाल ही में पिता बने हैं। जिसके चलते वह मैच नही खेल रहे थे। इस मैच में उनकी कमी साफ तौर पर महसूस की गई। इतिहास पर नजर डालें तो भारतीय फुटबॉल टीम इराक के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। 7 मैचों में से भारत को 5 मैचों में हार मिल चुकी है, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे है।

4 देशों की टीम ने लिया हिस्सा

किंग्स कप 2023 फुटबाल में चार देशों ने भाग लिया है। इसमें इराक, थाईलैंड, भारत और लेबनान शामिल है। किंग्स कप 2023 टूर्नामेंट में इराकी टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार साबित हुई। यह मुकाबला थाईलैंड के चियांग में खेला गया था। जिसमें भारत और इराक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में इराक ने बाजी मार ली।

RAED MORE: जवान ने लूटी महफिल, बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी ओपनिंग..

10 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

फुटबाल किंग्स कप 2023 में भारत को इराक के हांथों मिली हार के बाद वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। किंग्स कप 2023 के फाइनल में इराक पहुंच चुकी है। इसके आलावा थाईलैंड और लेबनान के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में जगह बनाएगी। वह टीम इराक से खिताबी जंग खेलेगी। 10 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले राउंड रॉबिन मैचों में हारने वाली टीमों के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच होगा।

महेश सिंह ने किया पहला गोल

भारत के लिए मैच के 16वें मिनट में महेश सिंह ने पहला जबकि 51वें मिनट में मनवीर ने दूसरा गोल गोल दागा। 8वें मिनट में इराक को पेनल्टी मिल गया। इसका फायदा उसने उठाया और इराक के लिए अल हमदी ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया।
हाफटाइम तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा था। बाद में ब्रैंडन फर्नांडिस पेनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए पहली पेनल्टी से चूक गए, जिसकी वजह से आखिर में यह मैच भारतीय टीम से दूर चला गया। फाइनल में इराक का मुकाबला थाईलैंड और लेबनान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version