India Morocco defence deal: भारत-मोरक्को ने रक्षा सहयोग पर जताई सहमति,दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Aanchal Singh
India Morocco defence deal
India Morocco defence deal

India Morocco defence deal: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को के रक्षामंत्री अब्देलतीफ लोदी से रबात में मुलाकात की।बैठक में दोनों देशों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।मोरक्को की राजधानी रबात में यह द्विपक्षीय बैठक हुई।इस दौरान भारत और मोरक्को के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

Read More: India US H-1B visa: H-1B वीजा चार्ज में बढ़ोतरी क्यों? शशि थरूर ने बताई चौंकाने वाली वजह

भारत-मोरक्को ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति

दोनों नेताओं ने भारत और मोरक्को के बीच रक्षा उद्योग में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया और आतंकवाद-निरोध,समुद्री सुरक्षा,साइबर सुरक्षा,शांति अभियान,सैन्य चिकित्सा और विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को शामिल करते हुए एक व्यापक रोडमैप पर सहमति जताई।इस दौरान दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई चर्चा में भारत और मोरक्को के बीच दीर्घकालिक दोस्ती को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया गया।

रक्षा मंत्रियों ने समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर

भारत और मोरक्को के बीच इन पहलों को रफ्तार मिल सके इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रबात स्थित भारतीय दूतावास में एक नई रक्षा विंग के उद्घाटन की घोषणा की।उन्होंने भारत के रक्षा उद्योग की परिपक्वता,ड्रोन और ड्रोन-रोधी तकनीकों सहित इसकी अत्याधुनिक क्षमताओं पर प्रकाश डाला और मोरक्को को आश्वस्त किया कि,भारतीय कंपनियां मोरक्को के रक्षा बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मोरक्को के रक्षा मंत्री को भारत आने का निमंत्रण

मुलाकात के दौरान दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने सशस्त्र बलों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने,प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सुगम बनाने और रक्षा क्षेत्र में सह-विकास एवं सह-उत्पादन के अवसरों की खोज के महत्व पर बल दिया।उन्होंने हिंद महासागर और अटलांटिक गलियारों के सामरिक महत्व को देखते हुए समुद्री सुरक्षा में बेहतर तालमेल का स्वागत किया।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर आगे की चर्चा के लिए मोरक्को के अपने समकक्ष अब्देलतीफ लोदी को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।

Read More: H-1B Visa: H-1B वीजा को लेकर भारी शुल्क, जानें किसे मिलेगी छूट और किस पर होगा ज्यादा असर…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version