India-Pakistan Ceasefire:भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दो सप्ताह से चले आ रहे तनाव के बाद अब शनिवार की शाम को दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति जता दी है। यह सीजफायर उस समय हुआ है जब पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ झूठे प्रचार की बाढ़ आई हुई थी, जिसका भारत ने पूरी मजबूती से खंडन किया है। सीजफायर की औपचारिक घोषणा से पहले भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और उसके दावों को पूरी तरह से फर्जी बताया।
S-400 सिस्टम और साइबर ढांचे पर हमला
भारत ने पाकिस्तान द्वारा “ऑपरेशन बनयान-अल-मरसूस” के तहत भारतीय सैन्य ठिकानों, S-400 सिस्टम और साइबर ढांचे पर हमला करने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत ने इसे पाकिस्तान की एक और दुष्प्रचार मुहिम करार दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत के किसी भी सैन्य या नागरिक ढांचे को कोई क्षति नहीं पहुंची है, और पाकिस्तान के दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया जवाब
पाकिस्तान ने यह ऑपरेशन 10 मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में घोषित किया था। ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। भारत की इस सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाना था।
पाकिस्तान ने किया झूठा प्रचार
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के दावों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के झूठे प्रचार में यह दिखाया गया कि JF-17 फाइटर जेट्स ने भारत के S-400 और ब्रह्मोस सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है, जबकि हकीकत यह है कि कोई क्षति नहीं हुई है।
Read More:India Pakistan War Situation:अब नहीं होगी जंग!भारत-पाक के बीच शांति का रास्ता साफ,ट्रंप का दावा
गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाने का दावा
इसके अलावा पाकिस्तान ने यह भी झूठ फैलाया कि पठानकोट, भुज, भटिंडा, सिरसा, नलिया और जम्मू में एयरबेस पर हमला हुआ, जबकि यह पूरी तरह गलत है। पाकिस्तान द्वारा व्यास और चंडीगढ़ में गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाने का दावा भी झूठा निकला।
धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप
भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के आरोपों को भी खारिज किया। कर्नल कुरैशी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना संविधान के मूल्यों का सम्मान करती है। भारत की जवाबी कार्रवाई पूरी तरह सैन्य ठिकानों पर केंद्रित थी।
Read More:India Pakistan War Situation:सीजफायर पर सहमति के बाद जयशंकर बोले- आतंकवाद से समझौता नहीं करेगा भारत
भारत ने पाकिस्तानी के हमलों का दिया करारा जवाब
भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन हमलों और घुसपैठ का जवाब सटीक मिसाइल हमलों से दिया, जिसमें मुरीद, रहीम यार खान, सुक्कुर, चकलाला और रफीकी जैसे पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया गया। भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह शांति चाहता है, लेकिन अपने नागरिकों और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।