India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार, 10 मई को शाम पांच बजे से संघर्षविराम लागू किया गया था। इस पहल का उद्देश्य सीमा पर शांति बहाल करना था। हालांकि, संघर्षविराम के केवल चार घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया गया। यह घटना एक बार फिर सीमा पर शांति की उम्मीदों पर पानी फेर गई है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

बताते चले कि, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने कहा, “आखिर संघर्षविराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। यह कोई युद्धविराम नहीं है। श्रीनगर के मध्य में एयर डिफेंस यूनिट ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है।” उनके इस बयान ने स्थानीय लोगों की चिंताओं को और बल दिया है।
कई सेक्टरों में गोलीबारी, सेना जानकारी जुटाने में जुटी
सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूंछ, राजौरी, मेंधार, जम्मू, आरएस पुरा, सुंदरबनी, अर्निया और कठुआ सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ है। इन इलाकों में पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है। भारतीय सेना और बीएसएफ इसका माकूल जवाब दे रहे हैं। सेना ने स्थानीय फॉर्मेशनों से स्थिति की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पूरे इलाके में ब्लैकआउट

आपको बता दे कि, श्रीनगर में शनिवार रात 8.50 बजे के करीब जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इसके तुरंत बाद गोलीबारी शुरू हो गई और हवा में संदिग्ध ड्रोन देखे गए। स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर और कारगिल में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन धमाकों की पुष्टि की है।
आरएस पुरा और अखनूर सेक्टर में भी फायरिंग

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा सेक्टर और एलओसी के अखनूर क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई। बीएसएफ ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद जमीनी हालात बदलते नजर नहीं आ रहे। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर संघर्षविराम उल्लंघन ने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा दिया है। आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं, लेकिन स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है।

