India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चली जंग के बाद सुरक्षा कारणों से देश में 32 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था जिनका संचालन एक बार फिर से युद्धविराम के बाद शुरु कर दिया गया है।भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए जिसके बाद सुरक्षा कारणों से भारत ने अपने 32 एयरपोर्ट को अस्थायी रुप से बंद कर दिया था जिनको अब खोला जा रहा है।
भारत में बंद एयरपोर्ट को खोलने की प्रक्रिया शुरु
भारत में जिन एयरपोर्ट को बंद किया गया था उनको फिर से खोलने की प्रक्रिया चल रही है।इन एयरपोर्ट में मोहाली स्थित शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,पंजाब में अमृतसर,बठिंडा,अंबाला,आदमपुर,अवंतीपुर,भुज,बीकानेर,चंडीगढ़,हलवारा,हिंडन,जैसलमेर,जम्मू,जमनगर,जोधपुर,कांगड़ा,केशोद,किशनगढ़,कुल्लूमनाली,लेह,मुंद्रा,नलिया,पठानकोट,पटियाला,पोरबंदर,राजकोट,सरसावा,शिमला,श्रीनगर,थोईस,उत्तरलाई और लुधियाना शामिल है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दुनिया ने देखी भारत की ताकत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे लोगों के ऊपर की गई गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद से पूरे देश में आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर था।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी जिसके बाद 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
भारतीय सेना की कार्रवाई ने उड़ाए पाक के होश
10 मई को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने युद्धविराम का ऐलान किया लेकिन इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया जिस पर भारत की ओर से सेना ने सख्य बयान जारी कर एक बार फिर दुनिया के सामने पाकिस्तान का चेहरा सामने ला दिया।भारत की ओर से पाकिस्तान को आतंकी हमले के विरोध में कड़ा जवाब दिया गया इससे पाकिस्तान दुनिया के सामने मदद की गुहार लगाता दिखाई दिया हालांकि तुर्की के अलावा दुनिया का कोई अन्य देश आतंकपरस्त पाकिस्तान की मदद के लिए आगे नहीं आया।
पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने किए तबाह
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया जिनमें से 5 आतंकी कैंप पीओके में और 4 पाकिस्तान के भीतर थे।मुरीदके और बहावलपुर पाकिस्तान में स्थित ऐसे आतंकी ठिकाने थे जहां आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए खूंखार आतंकी तैयार किए जाते थे उनको यहां पर उनके आकाओं द्वारा ट्रेनिंग दी जाती थी।लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों की कमान यहीं से चलती थी जिनको भारतीय सेना ने अब पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

