India Pakistan Conflict: “भारत चमकती मर्सिडीज और पाकिस्तान कबाड़ वाला ट्रक”; अमेरिका में जाकर खुद उड़ाई अपने देश की खिल्ली

Aanchal Singh
India Pakistan Conflict
India Pakistan Conflict

India Pakistan Conflict: पाकिस्तानी सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी दी है।ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिका पहुंचे आसिम मुनीर ने भारत समेत दुनिया को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि,यदि इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद दो महीने में आसिम मुनीर ने दूसरी बार अमेरिका का दौरा किया है जहां उसने एक बार फिर भारत समेत दुनिया को गीदड़भभकी देते हुए चेतावनी दी है।

Read More: Pakistan Financial Loss: हवाई क्षेत्र बंद करने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भारी असर, करोड़ों रुपये नुकसान

आसिम मुनीर ने फिर सुनाई अपनी गीदड़भभकी

बिजनेसमैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा टैम्पा में आयोजित ब्लैक टाई डिनर में पहुंचे आसिम मुनीर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं अगर हमें लगा कि,हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आसिम मुनीर ने सिंधु जल संधि को लेकर भी अपनी खिसियाहट छुपाने के लिए कहा कि,सिंधु नदी पर हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे अगर वह ऐसा करेगा तो उसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देंगे।

अमेरिका में फिर उठाया कश्मीर मुद्दा

आसिम मुनीर ने अमेरिका में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि,भारत को कश्मीर को अपना आंतरिक मामला कहना बंद कर देना चाहिए कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का विवाद है।मोहम्मद अली जिन्ना ने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस कहा था और आज भी उनकी हम यह बात मानते हैं।मुनीर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा,पाकिस्तानी प्रवासी खुलकर अमेरिका में प्रवास करना प्रतिभा पलायन नहीं बल्कि प्रतिभा प्राप्ति है ।मुनीर ने कहा,अमेरिका,संयुक्त अरब अमीरात,सऊदी अरब और चीन के साथ मजबूत होती साझेदारियों और 64 फीसदी आबादी के सक्रिय युवाओं के साथ पाकिस्तान का उज्जवल भविष्य है।

खुद के बयान से उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली

आसिम मुनीर ने भारत की तुलना हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज और पाकिस्तान की तुलना कंकड़ पत्थरों से भरे डंप ट्रक से की है।आसिम मुनीर ने कहा,भारत हाईवे पर फरारी की तरह चमकती हुई मर्सिडीज है लेकिन हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं अगर ट्रक कार से टकराता है तो किसका नुकसान होगा?

Read More: Trump Putin Meeting: 15 अगस्त को ट्रंप-पुतिन मुलाकात, भारत ने किया स्वागत, शांति का समर्थन दोहराया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version