India Pakistan Conflict: भारत के 26 ठिकानों पर POK ड्रोन हमला विफल, गुरदासपुर में धमाके से दहशत

Mona Jha
Live India Pakistan Conflict News Updates
Live India Pakistan Conflict News Updates

India Pakistan Conflict News Updates:भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की हताशा अब खुले तौर पर सामने आने लगी है। मिसाइल और ड्रोन हमलों में लगातार असफल रहने के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के समीप नागरिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी की। इसके तुरंत बाद शुक्रवार शाम को बारामुला से लेकर गुजरात के भुज तक भारत के 26 शहरों में ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया।इस हमले का मकसद भारत के संवेदनशील हवाई अड्डों और सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था। श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपुरा एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई, मगर एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते खतरे को टाल दिया। पाकिस्तान के अधिकतर ड्रोन भारत की सीमा में घुसने से पहले ही हवा में मार गिराए गए।

Read more :SSLC Kerala Results 2025: केरल बोर्ड एसएसएलसी रिजल्ट घोषित, छात्र वेबसाइट पर ऐसे करें अपना परिणाम चेक

गुरदासपुर में बड़ा धमाका, खेत में बना गहरा गड्ढा

पाकिस्तान की इन गतिविधियों के बीच पंजाब के गुरदासपुर जिले के छिछरा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 4:45 बजे बड़ा धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि गांव के खाली खेत में करीब 40 फीट लंबा और 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया। धमाके की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। 3 से 4 किलोमीटर तक के दायरे में घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और लोग घरों से बाहर निकल आए।

Read more :India Pakistan Conflict:भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के दो हवाई अड्डों पर उड़ानों पर रोक..

पठानकोट में पाक ड्रोन गिरा, लोगों में दहशत

पाकिस्तान लगातार 15 बार पठानकोट में ड्रोन हमले की कोशिश कर चुका है, जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने हर बार विफल किया है। शुक्रवार को पाकिस्तान का एक ड्रोन पठानकोट में एक दुकान के पास आ गिरा। धमाके की आवाज के बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। हालांकि, किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है।

Read more :India Pakistan Conflict:भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के दो हवाई अड्डों पर उड़ानों पर रोक..

जैसलमेर में मिला मिसाइल का हिस्सा

राजस्थान के जैसलमेर में एक मिसाइल जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने सुबह जोरदार धमाके की आवाज सुनने की पुष्टि की है। इस संदिग्ध वस्तु को जांच के लिए सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Read more :

उधमपुर और मिया बाघ में तेज धमाके

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और मिया बाघ इलाकों में भी शुक्रवार को जोरदार धमाके हुए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह धमाके पाकिस्तान द्वारा की गई मोर्टार फायरिंग और मिसाइल हमले के परिणाम हो सकते हैं।

Read more :India Strikes in Pakistan: देश की रखवाली में राजधानी की बेटियां बनीं शान.. मां-बेटी की कहानियों ने भरा गर्व”

भारतीय सेना का सधा हुआ जवाब

इन सभी घटनाओं के बीच भारतीय सेना ने संयम और रणनीतिक कौशल से जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान की कई चौकियां और ड्रोन नष्ट किए गए हैं। सेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version