India Pakistan War news: भारत पाक तनाव के बीच बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के 7 घुसपैठ आतंकियों को मार गिराया है। एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक बुधवार रात आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश की एक बड़ी कोशिश को बीएसफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है। वहीं अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने बुधवार रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया है।
Read more:What is S-400: भारत ने पाक हमलों को S-400 से किया नाकाम..जानिए इस एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत
सीमावर्ती राज्यों में बढ़ी चौकसी
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए बीएसएफ ने राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर सहित अन्य सीमावर्ती राज्यों में पहरें बढ़ा दिए है। इसके अलावा बीएसएफ ने सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी अस्थायी तौर पर रोक दिया है। तनाव को देखते हुए सभी जवानों की छुट्टियां को भी फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है।
वहीं त्रिपुरा में अगरतला एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बांग्लादेश सीमा से इसकी निकटता के कारण बीएसएफ निगरानी बढ़ाने का अनुरोध किया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में पाकिस्तान के साथ गलती सभी तीनों सीमा चौकियों पर बीटिंग रिट्रीट समारोह पर विराम लगा दिया है। ये सभी चौकियां अटारी वाघा, हुसैनीवाला और सादकी हैं। बीएसएफ का कहना है कि आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह रोक लगाई गई हैं और अगले आदेश तक इन निर्देशों का पालन करना होगा।
हर हरकत पर पैनी नजर
सूत्रों के मुताबिक पाक सेना की भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी के बीच स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को सीमा पर भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ते हुए सीमा सुरक्षाबलों के जवानों ने देख लिया। भारतीय जवान आतंकियों की हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है साथ ही पाकिस्तानी गोलाबारी का भी करारा जवाब दिया है। बीती रात करीब 11.30 बजे आतंकियों ने अंतराष्ट्रीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। जिसे सुरक्षाबलों के जवानों ने नाकाम कर दिया है।