India suspends flights:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र का बड़ा ऐलान…32 एयरपोर्ट बंद… उड़ान सेवाएं ठप

Mona Jha
flight cancellations India
flight cancellations India

Flight cancellations india today:भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव ने अब हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है। सीमा पर जारी संघर्ष और पाकिस्तान की ओर से हो रहे लगातार हवाई हमलों के चलते, भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में उड़ान सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 9 और 10 मई की मध्य रात्रि एक नोटिस जारी कर बताया कि उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों से 15 मई तक कोई भी नागरिक उड़ान संचालन नहीं किया जाएगा।यह निर्णय भारत द्वारा 7 मई को आतंकी शिविरों पर किए गए हमलों और उसके जवाब में पाकिस्तान द्वारा सीमा क्षेत्रों में की गई गोलाबारी के बाद लिया गया। यह स्थिति दोनों देशों के बीच जारी सैन्य संघर्ष की गंभीरता को दर्शाती है, जिसका सीधा असर आम नागरिकों की यात्रा योजनाओं पर पड़ा है।

Read more :Pakistan vs Balochistan:BLA आर्मी का POK सेना पर बड़ा हमला…कई इलाकों में कब्जा, पाकिस्तान में मची खलबली!

DGCA और AAI ने जारी किया NOTAM

नागरिक उड्डयन नियामक एजेंसियों ने एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी करते हुए बताया कि श्रीनगर, अमृतसर, अंबाला, अवंतीपुर, भुज, बीकानेर, बठिंडा, चंडीगढ़ और जम्मू जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। इन प्रतिबंधों का समय 9 मई से लेकर 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक निर्धारित किया गया है।इसके अतिरिक्त लुधियाना, भुंटर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला, जैसलमेर, जोधपुर, लेह, पठानकोट, जामनगर और राजकोट जैसे अन्य हवाई अड्डों से भी उड़ानों को रोक दिया गया है। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना से बचा जा सके।

Read more :India Pakistan Attack News : भारत-पाकिस्तान के बीच ड्रोन युद्ध…इन 26 शहरों पर हमले, सेना ने नाकाम किया POK का प्रयास

एयरलाइंस की प्रतिक्रिया

एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने इस स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उड़ानें रद्द करने की घोषणा कर दी है। एयर इंडिया ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उसकी सभी उड़ानें 15 मई की सुबह तक रद्द रहेंगी।

एयर इंडिया ने यात्रियों को राहत देते हुए कहा कि जो यात्री इस अवधि के दौरान यात्रा का वैध टिकट रखते हैं, उन्हें एक बार की पुनर्निर्धारण छूट या टिकट रद्दीकरण पर पूरा धन वापस किया जाएगा। इसी तरह, इंडिगो ने भी अपने बयान में कहा कि वह प्रभावित यात्रियों के लिए अपनी नीति के अनुसार विकल्प देगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version