India V Pakistan Asia Cup: मुंबई में आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ एशिया कप जीतने में सक्षम है।
“भारतीय टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम”
आईएएनएस से बातचीत करते हुए वेंगसरकर ने कहा,“भारतीय टीम इस समय दुनिया की श्रेष्ठ टीम है। टीम में गहराई है – अच्छे स्पिनर्स, तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर और युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव का बेहतरीन संतुलन है।”उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जो अहम जरूर है, लेकिन पाकिस्तान की मौजूदा टीम उतनी मजबूत नजर नहीं आ रही। “ऐसे में भारत को जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। हालांकि, यह टी20 फॉर्मेट है, और इसमें कुछ भी संभव है,” वेंगसरकर ने जोड़ा।
Read more :Duleep Trophy 2025: यश राठौड़ ने फाइनल में ठोका शतक, कप्तान पाटीदार को भी पीछे छोड़ा
सूर्या की कप्तानी पर जताया भरोसा
दिलीप वेंगसरकर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और वह लगातार अच्छा खेल रहा है। उन्होंने बताया कि गिल का अनुभव, उम्र के लिहाज से कहीं ज्यादा है क्योंकि वह लंबे समय से भारत के लिए खेल रहा है और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी लगातार भाग ले रहा है।वेंगसरकर ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की भी सराहना की और कहा कि टीम के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत एशिया कप 2025 का विजेता बनेगा।
Read more :Pakistan vs Oman 4th Match: पाकिस्तान और ओमान के बीच चौथा मुकाबला आज, किसका पलड़ा भारी ?
भारत ने UAE को रौंदकर किया टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज
भारतीय टीम ने 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में दमदार जीत दर्ज की थी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यूएई को मात्र 57 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, शिवम दुबे ने 3, जबकि बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किए।इसके बाद भारत ने मात्र 4.3 ओवर में 60 रन बनाकर 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है और टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दावेदार है।
Read more :Pakistan vs Oman 4th Match: पाकिस्तान और ओमान के बीच चौथा मुकाबला आज, किसका पलड़ा भारी ?
भारत बनाम पाकिस्तान
अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच न केवल टूर्नामेंट के लिहाज से अहम है, बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच की ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता के कारण भी क्रिकेट फैंस के बीच काफी रोमांचक माना जा रहा है।
