India vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश को अगस्त में व्हाइट-बॉल सीरीज में एक-दूसरे का सामना करना था। हालांकि इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या यह सीरीज बांग्लादेश की धरती पर होगी भी या नहीं। वह अटकलें सच साबित हुईं और सीरीज स्थगित कर दी गई। BCCI ने शनिवार को घोषणा की कि सीरीज को अगले साल सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
BCCI का बड़ा फैसला
BCCI ने एक बयान में कहा, “भारतीय बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सर्वसम्मति से सीरीज स्थगित करने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच सीरीज सितंबर 2026 में होगी।” जानकार सूत्रों के मुताबिक, कूटनीतिक तनाव के कारण भारत-बांग्लादेश सीरीज स्थगित की गई है। स्थिति को समझने के बाद बाद में सीरीज का आयोजन किया जाएगा। बताया गया है कि आने वाले दिनों में सीरीज की संशोधित तारीख और कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
टी20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से होनी थी
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, भारतीय टीम को 13 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचना था। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होना था। इसके अलावा, टी20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से होनी थी। इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आते। लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है।
गौरतलब है कि शेख हसीना सरकार में बदलाव के बाद बांग्लादेश में धीरे-धीरे भारत विरोधी सुर तेज हो रहे हैं। ढाका चीन के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने चीन में खड़े होकर भारत विरोधी टिप्पणी की थी। पहलगांव हमले के बाद भी बांग्लादेश की आवाज में पाकिस्तान समर्थक सुर था। ऐसे में बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर संशय था। इन संशय के बीच आखिरकार दोनों देशों के बीच सीरीज स्थगित कर दी गई।
Read More : IND vs ENG Day3:तीसरे दिन चला ‘मियां मैजिक’, सिराज-आकाशदीप ने चटकाए 10 विकेट; भारत को 244 रन की बढ़त