India VS England Test Series :शुभमन ने दूसरी पारी में जड़ा शतक, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बढ़त 484

Chandan Das

India VS England Test Series : शुभमन ने दूसरी पारी में जड़ा शतक, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बढ़त 484 शुभमन गिल के बल्ले से रनों की चिंगारी फूट रही है। शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक और शतक जड़ दिया है। उन्होंने 129 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस शतक के बाद उन्होंने एक अनूठी मिसाल कायम की। भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाकर विराट कोहली की बराबरी पर हैं।

गिल 76 रन बनाकर यह मुकाम छूने वाले दूसरे भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं। गिल के शतक के बाद भारत को बड़ी बढ़त मिल गई। चाय के ब्रेक तक भारत 484 रन से आगे था। गिल 100 और जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद हैं। कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर 593 रन बनाए थे। यह अब तक इंग्लिश धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर है।

गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे। और आज शतक लगाकर वे फिर से एलीट क्लास में आ गए। हालांकि चौथे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए उतनी अच्छी नहीं रही। उसे सात पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। क्योंकि करुण नायर सिर्फ 26 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौट गए।

Read More : India vs Bangladesh : बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया,भारत-बांग्लादेश सीरीज स्थगित

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version