India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शानदार प्रदर्शन के दम पर 6 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में एक और धमाकेदार जीत दर्ज की।
पाकिस्तान की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन (45 गेंद) की पारी खेली। वहीं सईम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन जोड़े। आखिरी गेंद पर फहीम अशरफ के छक्के ने स्कोर को 170 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से शिवम दुबे सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 2 विकेट लिए। पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद नवाज 21 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्हें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन थ्रो से चलता किया।
भारतीय पारी की धमाकेदार शुरुआत
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही। ओपनर अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी को छक्का जड़कर रनगति तेज कर दी। उनके साथ शुभमन गिल ने भी आक्रामक खेल दिखाया। पहले चार ओवरों में ही भारत का स्कोर 43 रन पहुंच गया। गिल ने हारिस रऊफ और शाहीन को लगातार चौके लगाए, जबकि अभिषेक ने अबरार अहमद पर छक्के और चौके की बारिश की।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी

भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन बनाए और पाकिस्तान के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाया। हालांकि, वह 123 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
गिल और तिलक वर्मा का योगदान
शुभमन गिल ने भी शानदार 47 रन की पारी खेली और अभिषेक के साथ पहले विकेट के लिए ठोस साझेदारी की। हालांकि 105 रन के स्कोर पर गिल आउट हो गए। इसके तुरंत बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तिलक वर्मा ने नाबाद 30 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। तिलक ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर चौका जड़कर मैच खत्म किया।
मैच के दौरान गर्मा-गर्म माहौल
पारी के शुरुआती ओवरों में शुभमन गिल और हारिस रऊफ के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली, जिसमें अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। इसके अलावा, अभिषेक शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच भी तनातनी देखने को मिली जब अभिषेक ने छक्का जड़ने के बाद शाहीन को चुनौतीपूर्ण अंदाज में जवाब दिया।
शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी में क्वालिटी और स्किल की कमी है। पहले टीम में ऐसे खिलाड़ी थे जो स्थिरता लाते थे (जैसे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान), लेकिन अब सिर्फ हिटर्स रह गए हैं जो टिककर खेल नहीं पा रहे। उन्होंने कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल खड़े किए।
भारत की शानदार जीत

टीम इंडिया ने 172 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। यह जीत सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग के शानदार प्रदर्शन का भी नतीजा रही। भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग साझेदारी, जिसने मैच की नींव रखी। अंत में तिलक वर्मा ने संयम दिखाकर जीत सुनिश्चित की।

