India vs Sri Lanka:  भारत और श्रीलंका की टक्कर आज, फाइनल से पहले डेड रबर मुकाबला

Chandan Das
lkl

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया आज एशिया कप सुपर-4 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। यह मुकाबला हालांकि डेड रबर है, यानी इसमें जीत या हार का असर फाइनल की तस्वीर पर नहीं पड़ेगा। भारत पहले ही दो जीतों के साथ फाइनल में जगह बना चुका है, जबकि श्रीलंका लगातार दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला फाइनल से पहले आखिरी अभ्यास के रूप में देखा जा रहा है, जबकि श्रीलंका अपने अभियान का सम्मानजनक अंत करने के इरादे से उतरेगा।

भारत बनाम पाकिस्तान: फाइनल की तैयारी शुरू

रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होना तय है। ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को बरकरार रखने और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका भी है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

श्रीलंका की प्लेइंग-11

श्रीलंकाः पथुम निशांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चरिथ असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदू मेंडिस, जनिथ लियानागे, वानिंदू हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुशमंथा चमीरा और नुआन थुसारा।

मैच का महत्व

भारत के लिए: फाइनल से पहले कॉम्बिनेशन आज़माने और बेंच स्ट्रेंथ को परखने का अवसर।श्रीलंका के लिए: टूर्नामेंट का सम्मानजनक समापन करने का मौका।भले ही यह मुकाबला डेड रबर हो, लेकिन भारत के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम है। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम संयोजन को मजबूत करने और खिलाड़ियों को लय में लाने के लिए यह मैच निर्णायक हो सकता है। वहीं श्रीलंका चाहेगा कि टूर्नामेंट से विदाई जीत के साथ हो।

Read More  : ICC Action: हारिस रऊफ पर ICC की सख्ती, अभद्र व्यवहार के लिए मैच फीस का 30% जुर्माना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version