IND vs AUS 3rd T20: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, 3 बदलाव के साथ टीम इंडिया मैदान में उतरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे T-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए प्लेइंग XI में तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। होबार्ट के बेलेरिव ओवल में हो रहा यह मैच भारत के लिए 'करो या मरो' का है, जहाँ टीम इंडिया सीरीज में वापसी की राह देख रही है।

Chandan Das
IND vs AUS

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बेलेरिव ओवल स्टेडियम, होबार्ट में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू हुआ।

भारत के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और पहला मुकाबला बेनतीजा रहा था। अगर आज भारत हारता है, तो सीरीज जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी।

टीम इंडिया में तीन बदलाव

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। टीम में युवा बल्लेबाजों और ऑलराउंडरों को मौका दिया गया है ताकि संतुलन बेहतर बनाया जा सके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को आराम दिया है और उनकी जगह शॉन एबट को शामिल किया गया है।

भारत की प्लेइंग-11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन/एडम जम्पा और शॉन एबट।

सीरीज और आंकड़ों पर नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 35वां टी-20 मुकाबला है। अब तक खेले गए 34 मैचों में भारत ने 20 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे।ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 7 जीत दर्ज की हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 बार सफलता मिली है।

टीम इंडिया की रणनीति

भारत का फोकस आज की मैच में शुरुआती विकेट लेने पर रहेगा। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा पर होगी, जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती अहम भूमिका निभाएंगे।
टीम के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और शिवम दुबे से आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूती

कंगारू टीम अपने कप्तान मिचेल मार्श और फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड पर निर्भर करेगी। इसके अलावा टिम डेविड और मार्कस स्टोयनिस जैसी पावर हिटिंग जोड़ी भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकती है।पहला मैच बारिश के कारण अधूरा रहा और दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता। ऐसे में टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। जीत के साथ भारत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त मजबूत करने की कोशिश करेगा।

Read More: IND vs SA Final:  इतिहास की ओर महिला Cricket टीम के कदम! नवी मुंबई में होगा महामुकाबला, ट्रॉफी के साथ होगी करोड़ों की बारिश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version