भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पहुंचे बद्रीनाथ धाम 

Aanchal Singh

Badrinath Temple: उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए आज कल बड़ी बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं। मनोरंजन जगत हो या बिजनेस जगत से हर कोई बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंच रहा हैं। बता दे कि सबसे अमीर उद्योगपति से लेकर अभिनेत्री रानी मुखर्जी तक दर्शन करने उत्तराखंड पहुंच रही हैं। इसके बाद अब भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बाबा बदरी विशाल के दर्शन किए।

Read more: पीजीआई में दिखी जंगली बिल्ली,दहशत में डॉक्टर व कर्मचारी..

आठ बजे बद्रीनाथ धाम  पहुंचे

आपको बता दे कि शनिवार को सुबह आठ बजे एयर चीफ मार्शल आर्मी हैलीपेड बद्रीनाथ धाम  पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने भगवान बदरी के विशाल दर्शन किए साथ ही पूजा अर्चना भी की। एयर चीफ मार्शल जब बदरीनाथ धाम पहुंचे तो बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने उन्हें तुलसी माला व भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।

बड़े बड़े लोगों की आवाजाही लगी हुई

बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में काफी बड़े बड़े लोगों की आवाजाही लगी हुई हैं। उत्तराखंड की वादियां लोगों को काफी आकर्षित करती हैं, साथ ही यहां के धार्मिक महत्व जैसे बदरीनाथ धाम में बदरी विशाल तथा केदारनाथ धाम में बाबा केदार में लोगों की आस्था उन्हें यहां आने के लिए उन्हें खींच लाती हैं।

बद्रीनाथ धाम के कपाट जल्द ही बंद होने वाले

वहीं केदार व बद्रीनाथ धाम के कपाट जल्द ही बंद होने वाले हैं, जिसकी वजह से लोगों को बड़ी संख्या में आवाजाही लगी हुई हैं। इसी को देखते हुए बड़ी बड़ी हस्तियों का आवाजाही जारी हैं। बता दे कि यहां हर साल भारी संख्या में लोगों की आवाजाही जारी रहती हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version