Indian Army Air Strike:सीमा पार तबाही के बाद पाकिस्तान ने थामा शांति का हाथ ..जंग से पहले ही कर दिया युद्धविराम का ऐलान

Mona Jha
Indian Army Air Strike
Indian Army Air Strike

Operation Sindoor Live Updates: भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। भारत ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में आठ आतंकवादी ढेर हुए और कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए। पाकिस्तान ने इसे ‘युद्ध की घोषणा’ करार दिया और पांच भारतीय जेट को मार गिराने का दावा किया। दोनों देशों के बीच भारी गोलाबारी हुई, जिससे दोनों ओर से नागरिकों की मौतें और घायल हुए।

Read more : Wing Commander Vyomika Singh: कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने दुनिया को बताया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कैसे हुआ

पाकिस्तान का युद्धविराम का ऐलान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत आगे कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो पाकिस्तान भी कुछ नहीं करेगा। इससे पहले, पाकिस्तान ने भारतीय हमले को ‘युद्ध की घोषणा’ करार दिया था और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।

Read more : Operation Sindoor:”पाकिस्तान में छिपे मसूद अजहर का बड़ा बयान, ‘परिवार की मौत के बाद मैं भी मर जाता तो अच्छा होता’

भारत की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

  • असदुद्दीन ओवैसी: लोकसभा सांसद ने भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत किया और पाकिस्तान के आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने की आवश्यकता जताई।
  • मायावती: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और भारतीय सेना की कार्रवाई को गौरवशाली बताया।
  • अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Read more : Operation Sindoor से घबराया पाकिस्तान! PM मोदी का बड़ा कदम, विदेशी यात्रा की स्थगित

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा उपाय

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मॉक ड्रिल रद्द कर दी गई हैं और बीएसएफ को सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read more : Operation Sindoor से घबराया पाकिस्तान! PM मोदी का बड़ा कदम, विदेशी यात्रा की स्थगित

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएँ

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए दोनों देशों से तनाव कम करने की मांग की है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version