‘भारतीय अर्थव्यवस्था डेड नहीं है’ Shashi Tharoor ने Rahul Gandhi के बयान पर जताई अहसमति

Chandan Das

कांग्रेस सांसद और पूर्व विदेश राज्यमंत्री Shashi Tharoor ने शुक्रवार को संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए Rahul Gandhi के उस बयान से असहमति जताई जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ कहा था। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर थरूर ने कहा, “नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह सभी को पता है।” उनके इस बयान को पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के रुख से दूरी के रूप में देखा जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा था– ‘ट्रम्प ने सच कहा’

गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ बताया था। ट्रम्प ने यह टिप्पणी भारत पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद की थी। इसके जवाब में राहुल ने कहा था, “मुझे खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने सच्चाई सामने रखी है।”

‘भाजपा ने अडाणी की मदद के लिए बर्बाद की इकोनॉमी’ – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा ने अडाणी जैसे उद्योगपतियों की मदद के लिए देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा, “ट्रम्प जो कह रहे हैं वह सच है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारतीय इकोनॉमी अब डेड हो चुकी है।”

कांग्रेस में बयानों का विरोधाभास?

शशि थरूर और राहुल गांधी के इन विरोधाभासी बयानों ने कांग्रेस के भीतर आर्थिक मुद्दों पर एकरूपता की कमी को उजागर कर दिया है। जहां एक ओर राहुल सरकार की आलोचना करते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर थरूर यह मानने को तैयार नहीं हैं कि देश की अर्थव्यवस्था उस हालात में है।

ट्रम्प की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को उचित ठहराते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पहले ही मृत हो चुकी है। ट्रम्प का यह बयान भारत में राजनीतिक गर्मी का कारण बन गया।अब तक केंद्र सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन, थरूर जैसे वरिष्ठ विपक्षी नेता द्वारा अर्थव्यवस्था को “डेड” न मानने का बयान सरकार के रुख की अप्रत्यक्ष पुष्टि माना जा सकता है।आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के विवादास्पद बयानों से विदेशी निवेशकों और बाजारों में गलत संदेश जा सकता है। भारत की अर्थव्यवस्था चुनौतियों से जूझ रही है, लेकिन उसे मृत घोषित करना अतिशयोक्ति है।

राजनीतिक मतभेदों में फंसी अर्थव्यवस्था की सच्चाई

राहुल गांधी और शशि थरूर के अलग-अलग बयानों से स्पष्ट है कि कांग्रेस के भीतर भी भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर एकमत नहीं है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब भारत वैश्विक मंचों पर अपनी अर्थव्यवस्था को उभरती शक्ति के रूप में पेश कर रहा है।

Read More : Prajwal Revanna Case: पूर्व JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में दोषी करार, 14 महीने के बाद आया फैसला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version