Operation Sindoor: भारतीय विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में जाने वाले सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को आज संसद में ब्योरा देंगे।भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर उसके 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती राज्यों में भी मिसाइलों और ड्रोन के जरिए हमला किया लेकिन भारतीय वायु सेना ने उसकी सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ध्वस्त कर दिया।
आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा रुख
केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रूख को प्रस्तुत करने के लिए दुनियाभर के अलग-अलग देशों में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा की थी।इस महीने के आखिर में ऐसे सात प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों सहित प्रमुख सहभागी देशों में जाएंगे।इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, प्रमुख नेता और विशिष्ट राजनयिक होंगे।
सर्वदलीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सामने रखेगा पाक का सच
सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर,भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद,जनता दल यूनाइटेड सांसद संजय कुमार झा,भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, डीएमके सांसद कनिमोझी करूणानिधि,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे करेंगे।
10 मई को दोनों देशों के बीच हुआ संघर्षविराम
भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का मकसद आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।10 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति बनी जिससे दोनों देशों के बीच तनाव में कमी आई।केंद्र सरकार ने दुनिया के सामने पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने के लिए एक सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजने का निर्णय लिया है जिसमें कांग्रेस से शशि थरुर को शामिल किया गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव विक्रम मिसरी 23 मई को सुप्रिया सुले,रविशंकर प्रसाद,बैजयंत पांडा और शशि थरुर को 23 मई को यात्रा को लेकर ब्रीफ करेंगे इनकी विदेश यात्रा 23 से 25 मई के बीच शुरु होगी।
Read More: Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका.. 4 की मौत, कई लोग घायल