Google Maps पर ब्लर दिखती है भारतीय लोकेशन?, जानें इसके पीछे का कारण

Laxmi Mishra

Input-PRERNA
Lifestyle: आप सभी लोगों ने कभी ना कभी Google Maps का इस्तेमाल जरूर किया होगा. और सबसे ज्यादा यूजर्स इसी को इस्तेमाल करके अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचते हैं. लेकिन अगर आप भारतीय यूजर हैं तो, कभी आप भारत की किसी भी लोकेशन पर अल्ट्रा-ज़ूम करने की कोशिश करते हैं तो ये लोकेशन आपको क्लियर नहीं दिखाई देगी. ऐसा क्यों होता है इस बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी.तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिक्कत का असल कारण क्या है.

सुरक्षा से जुड़ा है मामला

दूसरे देश भारतीय लोकेशंस पर ताक-झांक ना कर पाएं इस बात का ध्यान रखने के लिए ही Google Maps को भारतीय लोकेशंस की डीप इमेज लेने की परमिशन नहीं है. और अगर आपको ब्लर इमेज होने के पीछे का कारण इंटरनेट की स्लो स्पीड लगती है तो ये आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है.

Read More: साहिबगंज में पहाड़ों से निकला”खून” …..

पूरी तरह से नहीं लगी हुई है रोक

भारतीय लोकेशंस पर Google Maps को क्लियर इमेज लेने की छूट नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय गूगल मैप्स यूजर्स लोकेशंस की काफी सही इमेजन डीटेल्स हासिल कर सकते हैं. हालांकि अन्य देशों की तुलना में इसका एक्सपीरियंस थोड़ा खराब जरूर है लेकिन फिर भी यूजर्स का कोई भी काम नहीं रुकता है. ऐसे में अगर आपको आज तक इसका सही कारण नहीं पता था तो अब आपको इसकी जानकारी हो चुकी है. ऐसे में अब आपको इंटरनेट की स्लो स्पीड को दोष नहीं देना पड़ेगा.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version