Indian Navy Recruitment 2025: अपने देश के लिए काम करने का सपना हर किसी का होता है, ऐसे में भारतीय नौसेना में काम करने का अच्छा मौका है। दरअसल, इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के ऑफिसर पदों के लिए बंपर 260 भर्ती निकाली है। जिसमें 2026 से शुरुआत की जाने वाले कोर्स के लिए की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त से 1 सितंबर तक इस पद के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in से जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन…

आपको बता दें कि, इस पोस्ट के लिए बीई, बीटेक, बीएससी, बीकॉम, बीएससी, आईटी की डिग्री के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य उम्मीदवारों की बात करें जैसे की फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी वाले भी इस पद के लिए अपनी रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही, रेजिस्ट्रेशन के लिए आयु सीमा की बात करें तो 2 जुलाई 2001 से लेकर 1 जुलाई 2007 के बीच होना अनिवार्य है।
इस भर्ती में कौन-कौन से पद शामिल…
बताते चलें कि, भारतीय नौसेना में बंपर भर्ती में कुछ मुख्य पद शामिल हैं जिनमें एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए 57 पदों के लिए, इसमें पायलट ब्रांच के लिए 24 पदों के लिए, इसके अलावा आब्जर्वर के 20 पद, एटीसी के 20 पद, लॉजिस्टिक्स के 10 पद, एजुकेशन के 15 पद, इंजीनियरिंग के 36 पद, इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के 40 पद, और नवल कंस्ट्रक्टर के 16 पदों पर भर्ती शामिल हैं।
Read more: RPF DG 2025: RPF को मिली पहली महिला प्रमुख, सोनाली मिश्रा ने संभाली कमान…
चयन और सैलरी का पूरा ब्यौरा जानिए…
वहीं दूसरी तरफ इस पद के लिए अभ्यर्थियों को लिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेस पर तय किया जाता है। इसके साथ ही इसके सैलरी की बात करें तो इसमें 1,10,000 रुपए हर महीनें वेतन दिया जाता है। इसके साथ ही पायलट और 31, 250 रुपए का वेतन प्रदान किया जाएगा।

