Indian stock market: भारतीय शेयर बाजार में दर्ज की गई गिरावट, निफ्टी 25,000 के करीब, जानें बीएसई सेंसेक्स का हाल !

Mona Jha
Indian stock market:
Indian stock market:

Indian stock market: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 19 मई को कारोबार की शुरुआत थोड़ी गिरावट के साथ देखी गई है। निफ्टी 50 लगभग 25,000 के स्तर के पास खुला इसके अलावा बीएसई सेंसेक्स 82,200 से ज्यादा रहा। सुबह 9:16 बजे निफ्टी 50 इंडेक्स 25,000.45 पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 19 अंकों या 0.077% की गिरावट हुई है। उसी दौरान, सेंसेक्स 122 अंक या 0.15% गिरकर 82,209.09 पर देखा गया।

Read more: Gold Price Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका..जानें आपके शहर में आज कितनी है कीमत?

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

पिछले हफ्ते की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। विशेषज्ञों के अनुसार यह सकारात्मक रुझान आगे भी जारी रह सकता है, जिसका कारण स्थिर होते भू-राजनीतिक हालात, व्यापार समझौतों में प्रगति और मजबूत होते आर्थिक संकेतक हैं।

विजयकुमार ने कहा..

Geojit Financial Services के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी.के. विजयकुमार ने बताया कि “भारतीय बाजार में जारी तेजी की मुख्य वजह है एफआईआई द्वारा मई महीने में अब तक करीब ₹23,800 करोड़ की खरीदारी। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों की मजबूती, भारत-पाकिस्तान सीजफायर जैसी घटनाएं भी माहौल को समर्थन दे रही हैं।”

बीते साल में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला है, पर विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि इन शेयरों की वैल्यूएशन अब काफी ऊंची हो गई है। मीडियम से लॉन्ग टर्म में इनके मजबूत प्रदर्शन की उम्मीदें जताई गईं है, पर फिलहाल मुनाफावसूली एक समझदारी भरा कदम हो सकता है।

Read more: IRFC Share Price में जबरदस्त तेजी… 6% से ज्यादा की बढ़ोतरी, जानें कारण

अमेरिकी बाजार और कमोडिटी मूवमेंट

अमेरिकी बाजारों में लगातार पांचवें साल में तेजी देखने को मिली है, जिसका कारण अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को माना जा रहा है। लेकिन, उपभोक्ता विश्वास में गिरावट चिंता का विषय बना हुआ है। मूडीज़ द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाकर ‘Aa1’ करने के बाद अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में 0.7% की गिरावट दर्ज की गई है।

सोमवार को तेल के दाम वहीं स्थिर हैं लेकिन सोने की कीमतों में 1% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है। कमजोर डॉलर और अमेरिकी व्यापार नीतियों को लेकर बढ़ती अनिश्चितता ने गोल्ड को सेफ-हेवन बना दिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version