इंडियन टीम के गेंदबाज ने लाइफस्टाइल ब्लॉगर के साथ रचाई शादी…

Shankhdhar Shivi

इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की। आप भी देखिए नवदीप और स्वाति की शादी की ये तस्वीरें।

Navdeep Saini: भारत के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाती अस्थाना के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। बता दे कि गुरूवार के दिन दोनों कपल की शादी हुई। शादी की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, साथ ही उन्होंने फैंस और दोस्तों से आशीर्वाद भी मांगा।

पोस्ट के साथ लिखी ये बात…

नवदीप सैनी ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, ‘ तुम्हारे साथ, हर दिन एक प्यार का दिन होता हैं. आज हमने फैसला कर लिया हमेशा के लिए हम साथ रहेंगे। आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे, हमने अपनी लाइफ का नया अध्याय शुरू कर लिया हैं।

Read more: बिहार में नौकरियों की बहार, शिक्षक भर्ती में सीट पाना आसान नहीं…

कौन हैं नवदीप सैनी की दुल्हनिया…

नवदीप सैनी की दुल्हन स्वाति अस्थाना एक फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपने ब्लॉगिंग वीडियोंज को अपलोड करती हैं। स्वाति इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्हें इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 80 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

अब तक ऐसा रहा है नवदीप का प्रदर्शन…

टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज की बात की जाए तो नवदीप ने अब तक भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। नवदीप के नाम पर टेस्ट फॉर्मेट में 4 जबकि वनडे में 6 विकेट दर्ज हैं। अभी सैनी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। पिछले कुछ सालों में चोटिल होने की वजह से सैनी टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version