भारतीय महिला तीरंदाजी टीम का Paris Olympics में शानदार प्रदर्शन,क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

Aanchal Singh
Paris Olympics

India Archery Paris Olympics 2024: भारत की महिला तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के रैंकिंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया है.दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और भजन कौर ने मिलकर कुल 1,983 अंक अर्जित किए, जिससे भारत ने चौथा स्थान प्राप्त किया और क्वार्टरफाइनल (quarterfinals) में जगह पक्की की. व्यक्तिगत स्कोर की दृष्टि से अंकिता भगत ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिन्होंने 72 शॉट्स में कुल 666 अंक प्राप्त किए और 11वें स्थान पर रहीं. वहीं, दीपिका कुमारी और भजन कौर टॉप-20 में भी स्थान नहीं बना सकीं.

Read More: नहीं कम हो रही Elvish Yadav की मुश्किलें,काशी विश्वनाथ मंदिर में फोटो खिंचवाने के मामले में फंसे

भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन

भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन

भारतीय एथलीटों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर गौर करें तो अंकिता भगत ने 11वां, भजन कौर ने 22वां और दीपिका कुमारी ने 23वां स्थान प्राप्त किया. अंकिता भगत ने दूसरे हाफ के अंतिम 2 सेट में उत्कृष्ट वापसी की और 120 में से 112 अंक अर्जित किए. हालांकि, भजन कौर का प्रदर्शन अंतिम क्षणों में कमजोर रहा, जहां उन्होंने कुल 659 अंक प्राप्त किए। दीपिका कुमारी उनसे एक अंक पीछे रहीं और 658 अंक के साथ रैंकिंग राउंड को समाप्त किया.

Read More: Samsung ने कई नए और लेटेस्ट डिवाइस किए लॉन्च,सेल हुई लाइव..जानिए कीमत..

क्वार्टरफाइनल में भारत की संभावनाएं

क्वार्टरफाइनल में भारत की संभावनाएं

ओलंपिक नियमों (Olympic rules) के अनुसार, रैंकिंग राउंड में टॉप-4 में रहने वाली टीमों को टीम स्पर्धा में सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिलती है. भारत के 1,983 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहने के कारण उसे डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिला है. भारत का सामना क्वार्टरफाइनल में फ्रांस और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. वहीं, टीम रैंकिंग में 5वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को पहले राउंड ऑफ 16 से गुजरना होगा.

Read More: Delhi में AAP कार्यालय का अब होगा नया ठिकाना, केंद्र सरकार ने कोर्ट के आदेश पर आवंटित की नई जगह

रैंकिंग राउंड का उद्देश्य और प्रक्रिया

रैंकिंग राउंड का उद्देश्य और प्रक्रिया

आपको बता दे कि रैंकिंग राउंड का मुख्य उद्देश्य तीरंदाजी में 128 एथलीटों का एक ब्रैकेट (128 athletes in archery) तैयार करना था. अब ये 128 एथलीट अपनी-अपनी रैंकिंग के आधार पर एकल स्पर्धा में व्यक्तिगत मुकाबले करेंगे. प्रतियोगिता की प्रक्रिया में पहले राउंड ऑफ 64, फिर राउंड ऑफ 32, प्री-क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल के माध्यम से एथलीटों को फाइनल तक पहुंचना होगा.

Read More: Charanjit Singh Channi का BJP पर हमला! किया बड़ा दावा-‘देश में अघोषित आपातकाल, पंजाब को बजट में नकारा’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version