India Women Pink Jersey: शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच था, लेकिन इस बार भारतीय महिला टीम परंपरागत नीली जर्सी की जगह गुलाबी जर्सी में मैदान पर उतरी। वजह थी स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना।
एक सामाजिक संदेश के साथ क्रिकेट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ एक मैच नहीं खेला, बल्कि एक बड़ा सामाजिक संदेश देने के लिए अपनी जर्सी बदली। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि यह विशेष पहल स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है। वीडियो में कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, और ऑलराउंडर स्नेह राणा जैसे खिलाड़ी नजर आए। उन्होंने बताया कि यह गुलाबी जर्सी एक प्रतीक है एक बड़ी लड़ाई का प्रतीक, जीवन बचाने की प्रेरणा का प्रतीक।
खिलाड़ी क्या कहती हैं?
हरमनप्रीत कौर ने वीडियो में कहा “हमारा जीवन अनिश्चितताओं से भरा होता है। इस जर्सी का उद्देश्य है हमें तैयार रहना सिखाना। आइए हम हर महीने स्तन की स्वयं जांच को अपनी आदत बनाएं।” वहीं, स्नेह राणा ने कहा“गुलाबी जर्सी सिर्फ एक रंग नहीं, यह जीवन बचाने का संदेश देती है। यह हमें याद दिलाती है कि हर महिला को अपनी सेहत के लिए सजग रहना चाहिए।”प्रतीका रावल ने भी स्तन कैंसर की गंभीरता को रेखांकित करते हुए सभी महिलाओं से नियमित जांच कराने की अपील की।
बीसीसीआई का संदेश
वीडियो पोस्ट में बीसीसीआई ने लिखा“टीम इंडिया को धन्यवाद! तीसरे वनडे में स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए महिला टीम विशेष गुलाबी जर्सी पहन रही है।”इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने टीम इंडिया की इस पहल की जमकर सराहना की। कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि यह “क्रिकेट से परे जाकर समाज के लिए कुछ करने की मिसाल है।”
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠𝙨 𝙖 𝘿𝙤𝙩! 🩷#TeamIndia will be wearing special pink-coloured jerseys in the Third ODI today to promote Breast Cancer Awareness, in partnership with @SBILife 👏👏#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qnJukLLxoh
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
मैच और सीरीज़ पर एक नज़र
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे जीतकर बढ़त बनाई थी, जबकि भारत ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज़ में बराबरी कर ली थी। अब तीसरे वनडे में जीत के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रही हैं। भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास जहां आसमान पर है, वहीं गुलाबी जर्सी में उतर कर उन्होंने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि दिल भी जीते।
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने यह साबित कर दिया कि खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं है। अगर सही मंच का उपयोग किया जाए, तो बड़े सामाजिक संदेश भी दिए जा सकते हैं। गुलाबी जर्सी सिर्फ एक बदलाव नहीं था, यह एक चेतावनी थी स्तन कैंसर से बचाव की, और समय रहते जांच की।
Read More : Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि में कैसे करें कलश स्थापना? जानें संपूर्ण विधि और नियम
