Women’s World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान महिला टीम पर अपनी बादशाहत कायम रखी। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से मात दी। इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
Read More: Women’s World Cup 2025: भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 88 रन से दी करारी शिकस्त…
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए 247 रन
बताते चले कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे अधिक रन हरलीन देओल ने बनाए, जिन्होंने 46 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटी लेकिन उपयोगी पारियों से टीम के स्कोर को मजबूती दी।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पूरी टीम 159 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। यह पाकिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है।
भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त
यह लगातार चौथा रविवार था जब क्रिकेट के मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी। इससे पहले पुरुष क्रिकेट में एशिया कप के दौरान ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। अब महिला क्रिकेट में भी पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की लगातार 12वीं हार
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान आज तक भारत को कभी हरा नहीं पाया है। रविवार को दोनों टीमें 12वीं बार आमने-सामने हुईं, और हर बार की तरह इस बार भी जीत भारत की ही हुई। इस आंकड़े से दोनों टीमों के बीच एकतरफा रिकॉर्ड और भी साफ हो गया है।
इरफ़ान पठान ने ली चुटकी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने इस जीत पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,”खाना, सोना, जीतना और यही दोहराने का एक और रविवार। टीम इंडिया।”इरफ़ान ने भले ही पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका संदेश साफ था — भारत की जीत का सिलसिला जारी है।
Just another Sunday of Eat. Sleep. Win. Repeat. 🇮🇳 TeamIndia
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 5, 2025
अंक तालिका में भारत ने ली नंबर-1 पोजीशन
इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। टूर्नामेंट में यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका को हराया था। अब हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारत की महिला टीम ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वह बड़े टूर्नामेंट की बड़ी टीम है। पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं जीत, और टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंचना टीम की तैयारी और संतुलन को दर्शाता है। रविवार को फिर भारत की जीत और पाकिस्तान की हार चर्चा में रही।
Read More: Inter Miami Loss: मेस्सी के हैट्रिक के बावजूद इंटर मियामी की हार, टूटा सपोर्टर्स शील्ड जीतने का सपना
