Pahalgam Attack: भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों की नींद उड़ी हुई है.भारत की पीठ पर खंजर भोकने वाला पाकिस्तान पस्त हो चुका है लेकिन पाकिस्तान अभी भी अपनी बौखलाहट से बाज नहीं आ रहा है.सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा फैलान के प्रयास कर रहा है तो अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने डिजीटली स्ट्राइक कर दिया है.
भारत बदला लेने की तैयारी कर रही
पहलगाम आतंकी हमले को आज 12 दिन हो गए हैं.भारत आतंकिस्तान से बदला लेने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तानियों की हालत खिसियानी बिल्ली की तरह हो गई है. प्रोपोगेंडा के भरोसे है और इस काम में पीएम शहबाज से लेकर पाकिस्तानी सब शामिल है लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान को इस मोर्चे पर भी धूल चटानी शुरू कर दी है.भारत में कहीं भी पाकिस्तानी अपनी भद्दी जुबान नहीं खोल सकेंगे. इसी कड़ी में भारत ने पाकिस्तानी बरसाती मेढको पर डिजिटली वॉर कर दी है जो भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे और उन नामों के फहरीसत में पाकिस्तान के पीएम शहबाज सरीफ से लेकर पाकिस्तानी शामिल थे.
16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगा प्रतिबंध
इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने बॉलीवुड के जरिए भारत से मोटी कमाई करने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और सिंगर आतिफ असलम समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों और कंटेंट क्रिएटरों के सोशल मीडिया अकाउंड सस्पेंड कर दिए हैं जो खाते भारत का है और गाते पाकिस्तान का है.उन पर अब नकेल कसी जा रही है. बहरहाल साफ है कि मोदी सरकार ने भारत से पाकिस्तान का पूरा नेटवर्क नेस्तनाबूत करने का मन बना लिया है.एक एक कर सबका हिसाब होता जा रहा है.
Read More: MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख का इंतजार खत्म, जानें कैसे करें चेक नतीजे

