India’s First AI City: AI City बनेगा ये शहर, डिजिटल सेवा के साथ…जानिए अन्य कौन-कौन सुविधाएं होंगी शामिल

Neha Mishra
India’s First AI City
India’s First AI City

India’s First AI City: हमारे भारत में बहुत से शहर ऐसे हैं जिनको अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे की जयपुर को पिंक सिटी तो वहीं लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है और मुंबई को फिल्म सिटी भी कहा जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे भारत के उत्तर प्रदेश में कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी होगा। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए AI मिशन के तहत मार्च 2024 में स्वीकृत 10,732 करोड़ रुपये की भारीभरकम फंडिंग भी मिली है। इसके साथ ही यूपी को IT हब बनाने का पूरी कोशिश जारी है।

Read more: Apple AI: Apple की AI ट्रेनिंग का खुलासा, क्या आप जानते हैं इसका पीछे का सच?

इसके तहत क्या-क्या होंगो बदलाव…

आपको बता दें कि, इस फंडिग के माध्यम से लखनऊ में 10,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU), मल्टी-मॉडल लैंग्वेज मॉडल और एक अत्याधुनिक AI इनोवेशन जल्द ही स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही प्रशासन द्वारा Vision 2047 को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक AI नीति को भी लागू करेगी। बता दें कि, ये निवेश किसी भी टेक्नोलॉजी इनफ्रास्ट्रक्चर के बदले करीब 67प्रतिशत अधिक है।

Traffic System के लिए भी इस्तेमाल होगी AI

Traffic System के लिए भी इस्तेमाल होगी AI

बताते चलें कि, लखनऊ में हाई-टेक आधारित ट्रैफिक प्रबंधन लागू करने की योजना है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के मुख्य योजना के अनुसार अब तक 10 लाख से भी अधिक युवाओं के साथ-साथ शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, सरकारी कर्मचारियों और किसानों को AI, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा में कई तरीके की सुविधा दी जा चुकी है। इसके साथ ही ये प्रशिक्षण में Microsoft, Intel, Google और Guvi जैसी दिग्गज टेक कंपनियों की मदद से possible हो रहा है।

Read more: Google URL Shortener: Google Users के लिए मुख्य खबर! ये सुविधा हो जा जाएगी बंद…

स्वास्थ के क्षेत्र में AI की बढ़ी उपलब्धि

इसके अलवा अन्य सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थय के क्षेत्र में भी AI के इस्तेमाल में खूब तेजी देखने को मिल रही है। प्रदेश के ही फतेहपुर जिले में AI निर्मित ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य महिलाओं को समय से सुविधा मिलना है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version