हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में हुए विवाद ने देशभर में हलचल मचा दी है, जब रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर भद्दे कमेंट्स किए। इस पर देशवासियों ने नाराजगी जताई और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इस पूरे मामले में महिला आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शो के सभी प्रमुख व्यक्तियों को तलब किया और उनके खिलाफ पूछताछ की। महिला आयोग ने कहा कि इस तरह के कमेंट्स बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं और इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
Read More:‘India’s got latent’ शो विवाद पड़ा राखी सावंत को महंगा, बोली ‘हो गई गलती माफ कर दो!’

महिला आयोग ने पूछे आशीष चंचलानी से सवाल
11 मार्च को मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी महिला आयोग के सामने पेश हुए, जहां उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में हुई टिप्पणी के संबंध में पूछताछ का सामना किया। यह विवाद तब और बढ़ गया जब रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने बयान में पेरेंट्स की सेक्स लाइफ के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें कठोर आलोचना की। इस दौरान शो के अन्य मेहमानों जैसे समय रैना, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मुखीजा, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी को भी महिला आयोग ने तलब किया था।

महिला आयोग ने लिखित में मांगी माफी
महिला आयोग ने इस विवाद को गंभीरता से लिया और 17 फरवरी को आशीष चंचलानी को आयोग के सामने पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन उस समय आशीष ने अपनी तबियत खराब होने का कारण बताकर तारीख में बदलाव की मांग की थी। इसके बाद आयोग ने उन्हें आज यानी 11 मार्च को बुलाया, ताकि मामले में पूरी जानकारी ली जा सके। बता दें कि इस पूरे विवाद के बाद शो के प्रमुख व्यक्तियों ने महिला आयोग से लिखित माफी भी मांगी थी, जिसमें रणवीर और अपूर्वा मुखीजा शामिल थे, जो सात मार्च को आयोग के सामने अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे।
Read More:india’s got latent शो में विवाद के बाद मंत्रालय की सख्त कार्रवाई, OTT प्लेटफॉर्म्स पर कसा शिकंजा

अपमानजनक टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
महिला आयोग की कार्रवाई में यह कहा… कि ऐसे भद्दे और अपमानजनक टिप्पणियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज में महिलाओं और उनकी गरिमा का सम्मान करना बेहद जरूरी है, और इस तरह की टिप्पणियां न केवल महिलाओं के खिलाफ होती हैं, बल्कि समाज के सभी वर्गों को आहत करने वाली होती हैं। आयोग ने इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया दी और यह संदेश दिया कि ऐसे मामलों में कोई भी लापरवाही नहीं की जाएगी।