Indigo Crisis Update: इंडिगो फ्लाइट्स में यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने कंपनी के अकाउंटेबल मैनेजर और CEO को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का एक्सटेंशन दिया है।जारी नोटिस के बाद इंडिगो को आज शाम 6 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है जिसमें यह भी कहा गया कि,इसके बाद किसी भी स्थिति में जवाब देने के लिए कोई एक्सटेंशन कंपनी को नहीं दिया जाएगा।
संकट का असर: IndiGo के शेयर धड़ाम, शेयर बाजार भी लाल निशान में
Indigo Crisis Update: DGCA ने इंडिगो को दिया 24 घंटे का एक्सटेंशन
दरअसल, इंडिगो में बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल दिक्कतों और नियमों के उल्लंघन को लेकर 6 दिसंबर को यह नोटिस जारी किया गया था जिसमें 24 घंटे के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कंपनी के दोनों ही अधिकारियों ने जवाब देने के लिए थोड़ा और समय मांगा था। इस अनुरोध की समीक्षा के बाद डीजीसीए ने जवाब देने की समय सीमा को 24 घंटे और बढ़ा दिया। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि,अगर बढ़ी हुई समय सीमा के अंदर पूरा और विस्तृत जवाब नहीं दिया गया तो रेगुलेटर उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर एकतरफा कार्रवाई करेगा।
Indigo Crisis Update: एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जुटी

वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी अपनी तरफ से देशभर में फ्लाइट ऑपरेशन को सामान्य करने में जुटा है हालांकि हालात को पूरी तरह से पटरी पर लाने में अभी समय लगेगा। एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है तो वहीं प्री बुकिंग फ्लाइट्स को लेकर भी अपडेट ना मिलने से यात्री परेशान हैं।
Indigo Flight Crisis: इंडिगो की हालत अब भी खराब! लगातार दूसरे दिन 200 उड़ानें रद्द, देखें एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
मंत्रालय की ओर से पैसेंजर को सभी जरूरी सुविधाएं देने के निर्देश जारी किए गए हैं। उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार यात्रियों को रिफंड वापसी की जा रही है।अब तक 610 करोड़ रुपए लौटा दिए गए हैं।साथ ही यात्रियों का सामान भी लौटाया जा रहा है जिसके कारण एयरपोर्ट पर अब लगेज को लेकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि,इंडिगो की फ्लाइट्स देरी से चल रही है लिहाजा एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइ्ट स्टेटस चेक करके ही घर से निकले।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किराये पर लागू की सीमा
इंडिगो संकट के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा घरेलू इकोनॉमी किरायों पर तय सीमा लागू करने के निर्देश जारी किए गए।इन निर्देशों के तहत एयर इंडिया ग्रुप ने अपने रिजर्वेशन सिस्टम में नई किराया सीमा लागू करना शुरू कर दिया है।मंत्रालय ने यह कदम इंडिगो संकट के बाद बढ़ती मांग के चलते किरायों में संभावित अनियंत्रित बढ़ोतरी को रोकने के उद्देश्य से उठाया है।
रेलवे स्टेशनों पर जुटने लगी यात्रियों की भारी भीड़

इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों में स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।यात्रियों की सुविधा के लिए 22 नई ट्रेनों में से 8 ट्रेनें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जा रही हैं।इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री अपने गंतव्य के लिए निकल रहे हैं।हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों की आवाजाही देखी जा रही है।

