IndiGo Flights Cancellation Crisis: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में 5% कटौती करने का निर्णय लिया है।खासकर उच्च मांग वाले मार्गों पर इंडिगो को कल शाम 5 बजे तक डीजीसीए को संशोधित शेड्यूल जमा करने को कहा गया है।8 दिसंबर को जारी डीजीसीए के एक नए नोटिस में इंडिगो को नवंबर के लिए 64,000 से ज़्यादा उड़ानों की मंज़ूरी दी गई थी लेकिन एयरलाइन ने वास्तव में 59,400 से ज़्यादा उड़ानें संचालित कीं और इस दौरान 951 उड़ानें रद्द हुईं।
PM Modi on IndiGo Crisis: पीएम मोदी ने IndiGo क्राइसिस पर दिया कड़ा संदेश! बोले- जनता को परेशान करने वाले नियम-कानून बर्दाश्त नहीं
इंडिगो फ्लाइट्स क्राइसिस पर DGCA का एक्शन
डीजीसीए ने बताया कि,इंडिगो को पिछले सीजन की तुलना में अपने शेड्यूल में 6% की वृद्धि की अनुमति दी गई थी लेकिन एयरलाइन आवश्यक संख्या में विमान तैनात नहीं कर पाई,अक्टूबर में केवल 339 और नवंबर में 344 जेट विमानों का संचालन किया गया।जो स्वीकृत 403 से काफr कम है।
इंडिगो उड़ानों में 5% कटौती का निर्देश जारी
गौरतलब है कि,एयरलाइन की फ्लाइट्स में पिछले कई दिनों से दिक्कत आ रही है। यह नोटिस कई सप्ताह से चल रहे व्यवधानों के बीच आया है।फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।डीजीसीए का फैसला यात्रियों के लिए भी थोड़ी राहत की उम्मीद लेकर आया है।
IndiGo के शेयरों में भारी गिरावट, सात दिनों में कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹38,000 करोड़ घटी – निवेशकों के लिए क्या है अगला कदम?
2 दिसंबर से अबतक 4 हजार से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल
इंडिगो फ्लाइट्स में समस्या के बाद अब तक हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।2 दिसंबर को इंडिगो की 200 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं वहीं 3 दिसंबर को 150 से अधिक और 4 दिसंबर को 550 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।5 दिसंबर को इंडिगो की सबसे अधिक 1600 फ्लाइट्स कैंसिल हुई इसके बाद 6 दिसंबर को यह आंकड़ा कुछ कम रहा 800 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।7 दिसंबर को 650 फ्लाइट्स कैंसिल हुई और 8 दिसंबर को 562 इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा है।
विपक्ष के सवालों पर नागरिक उड्डयन मंत्री का जवाब
इंडिगो फ्लाइट्स क्राइसिस पर सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कि,सरकार इस मुद्दे को काफी गंभीरता से ले रही है स्थिति का व्यापक आकलन करने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई थी जिसमें जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि,इंडिगो के परिचालन में व्यवधान के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के कारण,नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए 3 दिसंबर से सभी हवाई अड्डों पर स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
सख्त सिविल एविएशन (CARs) लागू
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आगे कहा,इंडिगो संकट उसके क्रू रोस्टरिंग और इंटरनल प्लानिंग सिस्टम में समस्याओं के कारण हुआ है।जिन यात्रियों को देरी और कैंसिलेशन के कारण परेशानी हुई है उनके लिए सख्त सिविल एविएशन जरूरतें (CARs) लागू हैं।एयरलाइन ऑपरेटरों को इन जरूरतों का पालन करना होगा।
