Indigo Flights Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पिछले एक हफ्ते से लगातार फ्लाइट कैंसिल कर रही है। हालांकि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और ज्यादातर विमान उड़ान भर रहे हैं, लेकिन मंगलवार (9 दिसंबर) को भी इंडिगो ने 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करने की घोषणा की। चेन्नई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर इसका असर देखने को मिला है।
Indigo Crisis: सरकार ने CEO से की पूछताछ! अब तक 827 करोड़ का रिफंड, देखें अपडेट्स
7 दिनों में 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द

पिछले सात दिनों में इंडिगो ने 4500 से अधिक फ्लाइट्स रद्द की हैं। इस संकट ने यात्रियों को भारी असुविधा में डाल दिया है। सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इंडिगो की उड़ानों में कटौती की जाएगी और कुछ स्लॉट दूसरी एयरलाइंस को दिए जाएंगे ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा असर
केरल के तिरुवनंतपुरम में कई फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। तमिलनाडु में इंडिगो की 41 उड़ानें कैंसिल हुई हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 58 आने वाली और 63 जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। इन राज्यों में यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार का सख्त रुख
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने संसद में इंडिगो को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है और सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी जो भविष्य में सभी एयरलाइंस के लिए उदाहरण बनेगी। नायडू ने यह भी कहा कि देश को कम से कम 5 बड़ी एयरलाइंस की जरूरत है और नई एयरलाइंस शुरू करने का यह सही समय है। फिलहाल इंडिगो देश में 2200 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है, जिन्हें कम किया जाएगा।
यात्रियों को रिफंड और लगेज वापसी

इंडिगो ने दावा किया है कि अब तक 1800 से ज्यादा फ्लाइट्स बहाल हो चुकी हैं और नेटवर्क पूरी तरह से ठीक हो गया है। एयरलाइन का कहना है कि 90 प्रतिशत उड़ानें समय पर चल रही हैं। यात्रियों को राहत देने के लिए इंडिगो ने अब तक 827 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है। साथ ही, 4500 से ज्यादा लगेज यात्रियों को वापस कर दिए गए हैं।
