Indore Missing Couple:इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी, जो मेघालय के शिलांग में अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर गई थीं, गाजीपुर के एक ढाबे पर मिलीं। यह ढाबा गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में स्थित “काशी चाय जायका” है।राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब एक जटिल मोड़ पर पहुंच चुका है। सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी और उनके पिता के आरोपों ने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है। मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है
Read more :Road accident:मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा..9 लोगों की दर्दनाक मौत, जांच जारी
मेघालय से गाजीपुर तक की यात्रा
सोनम ने शिलांग से गाजीपुर तक की यात्रा पैदल की थी। वह रात के लगभग एक बजे “काशी चाय जायका” ढाबे पर पहुंचीं। यह जानकारी ढाबे के मालिक साहिल यादव ने दी। साहिल ने बताया कि सोनम ने वहां पहुंचने के बाद अपने भाई से फोन पर बात की और रोने लगीं।
पुलिस की कार्रवाई
सोनम के भाई ने ढाबे के मालिक साहिल से संपर्क किया और इसके लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सोनम को वन स्टॉप सेंटर में स्थानांतरित किया और उनसे पूछताछ की।
मेघालय पुलिस की कार्रवाई
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सोनम के पिता का बयान
सोनम के पिता देवी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील करेंगे।