Indore Mohsin Khan: कौन है मोहसिन खान?100 से अधिक लड़कियों से शोषण का आरोप… जानिए चौंकाने वाली सच्चाई!

Mona Jha
Indore Mohsin Khan
Indore Mohsin Khan

Indore Mohsin Khan: इंदौर में रायफल शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान को गिरफ्तार किया गया है। उन पर 100 से ज्यादा लड़कियों के यौन शोषण का आरोप लगा है। पुलिस ने अब तक 41 लड़कियों की पहचान की है, जिनसे पूछताछ की जाएगी। सोमवार को आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन जांच की तैयारी है। इस मामले ने खेल जगत और समाज में हड़कंप मचा दिया है।

Read more :Gold Rate Today: सोना-चांदी के दामों में अचानक तेज बढ़ोतरी, जानिए इसके पीछे की वजह…

कौन है मोहसिन खान?

मोहसिन खान का जन्म एक फौजी परिवार में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना में सूबेदार थे और महू में सेना के जवानों को राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग दिया करते थे। वर्तमान में वे रिटायर हैं और लकवाग्रस्त हो चुके हैं। मोहसिन खान तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके दोनों बड़े भाई, साहिद और इमरान, भी रायफल शूटिंग से जुड़े हुए हैं। मोहसिन ने इंदौर में अपने भाई साहिद के नाम से एक शूटिंग एकेडमी खोली थी, जहां बच्चों और युवाओं को निशानेबाजी सिखाई जाती थी।

Read more :Rahul Gandhi:‘चिंता न करें, बहुत जल्द सब ठीक होगा…’ राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान हमलों के पीड़ितों से की दिलासा भरी मुलाकात

खेल के नाम पर यौन शोषण का बड़ा जाल

मोहसिन पर आरोप है कि वह निशानेबाजी की आड़ में लड़कियों को निजी ट्रेनिंग देने के बहाने बुलाता था और उनका यौन शोषण करता था। वह विशेष रूप से हिंदू लड़कियों को नॉनवेज खाने का दबाव डालता था और धार्मिक ताने भी देता था। कई लड़कियों ने वर्षों तक इस मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना को सहा, लेकिन अब पुलिस के समक्ष उनकी शिकायतें सामने आई हैं। पुलिस ने मोहसिन की एकेडमी से जुड़े 41 लड़कियों की सूची बनाई है, जिनसे पूछताछ जारी है।

Read more :UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, कितने प्रतिशत छात्र हुए पास ?

यौन शोषण के साथ आर्थिक गड़बड़ियां भी

जांच में यह भी सामने आया है कि मोहसिन खान ने मध्यप्रदेश रायफल शूटिंग एसोसिएशन में भी भ्रष्टाचार किया। वह अमीर छात्रों को पैसे लेकर प्रतियोगिताओं में जगह दिलाता था, जिससे गरीब लेकिन प्रतिभावान खिलाड़ी वंचित रह जाते थे। इसके अलावा बड़वानी प्लाजा में उनका एक अन्य शूटिंग इंस्टिट्यूट भी बंद मिला है।

Read more :UP Police New DGP: CM योगी के पसंदीदा Prashant Kumar को मिलेगा सेवाविस्तार या होंगे रिटायर? यूपी के नए डीजीपी के नाम पर मंथन तेज

परिवार भी जांच के घेरे में

मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद उनका पूरा परिवार फरार हो गया है। उनके दोनों भाई साहिद और इमरान इंदौर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शूटिंग कोच के रूप में काम करते हैं। पुलिस को संदेह है कि परिवार के अन्य सदस्य भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

Read more :बकवास रेटिंग के बाद जल्द ऑफ एयर होंगे ये 7 टीवी शो, महीने भर में बंद हो जाएगी इन सीरियल्स की दुकान

प्रजापत नगर का निवासी है मोहसिन खान

मोहसिन खान इंदौर के महू क्षेत्र के धार नाके के पास स्थित प्रजापत नगर का रहने वाला है। पुलिस सोमवार को उसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं और पीड़ित लड़कियों से बातचीत के बाद मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version