Inflation: बरसात में बढ़ी महंगाई, टमाटर 100 रुपये किलो, सब्जियों के दाम आसमान पर

Aanchal Singh
आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब

Vegetable Price Hike: बरसात का मौसम शुरु हो चुका है लोगों को गर्मी से भी रहात मिली है..लेकिन मौसम में महंगी हुई सब्जियों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. एक हफ्ते में टमाटर का दाम 80 रुपये प्रति किलो से 100 रुपये पार कर गया है. इस समय बाजार में टमाटर 100-120 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है.बाकी सब्जियां (vegetables) भी 40 रुपये प्रति किलो से ऊपर ही बिक रही हैं, हालांकि इनके दाम एक हफ्ते पहले जितने थे, अब भी कमोवेश उतने ही बने हुए हैं. टमाटर के दाम बढ़ने के पीछे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही बारिश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कई इलाकों में मूसलधार वर्षा होने से टमाटर की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है.

Read More: Maharashtra की राजनीति में फिर मचेगी उथल-पुथल!छगन भुजबल की शरद पवार से मुलाकात के बाद सियासी पारा हाई

टमाटर की कमी और बढ़ते दाम

टमाटर की कमी और बढ़ते दाम

बताते चले कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और पंजाब से टमाटर की आवक कम हो जाने से एक हफ्ते में इसके दाम 20 रुपये बढ़ गए हैं. जम्मू के पहाड़ी इलाकों में अभी टमाटर की फसल तैयार नहीं हुई है, जिससे भी दाम बढ़े हैं. व्यापारियों का कहना है कि जम्मू जिले के पहाड़ी इलाकों से कुछ दिनों में टमाटर आने लगेगा, जिससे इसके दाम में कमी आएगी.

सब्जियों की आवक में कमी

सब्जियों की आवक में कमी

इस समय दूसरे राज्यों से प्रतिदिन 8-10 ट्रक टमाटर ही नरवाल सब्जी मंडी पहुंच रहा है. वहीं, पहाड़ों से एक ही ट्रक टमाटर आ रहा है. सामान्य दिनों के मुकाबले टमाटर समेत अन्य सब्जियों की आवक में करीब 50 प्रतिशत कमी आई है. नरवाल सब्जी मंडी (Narwal Sabzi Mandi) के थोक व्यापारी रमेश शर्मा का कहना है कि एक माह बाद जब स्थानीय सब्जियां मंडी में आने लगेंगी तो दाम कम होंगे.

Read More: ‘वीकेंड का वॉर’ में शिवानी को लगी फटकार,विशाल ने बहाए आंसू और Chandrika हुई घर से बेघर

आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब

आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब

अन्य सब्जियां भी काफी महंगी हैं, जिससे आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं. इस समय फलियां और शिमला मिर्च 80-100 रुपये, गोभी 80 रुपये, बैगन, घिया व अरबी 60 रुपये, आलू 40 रुपये, जबकि प्याज 40-50 रुपये में बिक रहा है. इससे लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है. त्रिकुटा नगर की रहने वाली गुड़िया ने बताया कि एक समय था जब लोग दाल नहीं खा पाते थे, वे सब्जियों का भरपूर सेवन करते थे, क्योंकि वे सस्ती होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

महंगी दाल और सब्जियों की समस्या

महंगी दाल और सब्जियों की समस्या

अब दाल तो महंगी है ही, सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब हो गई हैं. अब लोग सब्जियों को अचार की तरह खा रहे हैं. दिहाड़ी मजदूरों के लिए सबसे बुरे दिन चल रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. आपको बता दे कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और ऐसे में आम जनता के लिए दैनिक जरूरतों को पूरा करना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. सरकार को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

Read More: गृह मंत्री Amit Shah ने यूपी,गुजरात,असम के CM से फोन पर ली बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version