Insects In Rainy Season: बरसात का मौसम तो सबको बेहद ही पसंद आता है, ऐसे में इसमें कुछ लोग भीगना पसंद करते हैं तो कुछ लोग गरम-गरम पकवान बनाकर खाते हैं। वाह कही मानसून वाले दिन होते बड़े मज़ेदार है। लेकिन क्या आपको बरसात के मौसम में बहुत सी बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। जैसे की बारिश के समय उड़ने वाले कीड़ों से भी हमारे हेल्थ पर इफेक्ट पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे उन कीड़ों जैसे मच्छर, छिपकलियां, तिलचट्टे से छुटकारा पाया जा सकता है।
Read more: Health: फिटनेस के चक्कर में न करें ये गलती! प्रोटीन का गलत सेवन बन सकता है खतरा
कीड़ो को भगाने का तरीका जानिए…
बरसात के मौसम में कीडे आने के बहुत से कारण हो सकते हैं जो कि अगर आपने अपने घर की खिड़कियों को खुला छोड़ दिया है या फिर घर में रखी सड़ी सब्जियों भी इसका कारण हो सकती हैं।
कीड़ों को भगाने का तरीके…
नीम और कपूर का धुआं करें…
अगर आपके घर में किसी वजह से कीडे घुस आए हैं तो य नीम और कपूर का धुआं एक अच्छा उपाय हो सकता है। इसकी कड़वी महक कीड़ों को भगाने में काफी हद तक सहायक होता है.
घर के आसपास की सफाई का ध्यान रखें…

वहीं दूसरी तरफ, बारिश के मौसम इस बात का खास ख्याल रखना जरूरी होता है कि घर के आसपास का पानी सूखा रहे, जिससे की कीडें न आ सकें।
खिड़की के पास पीले कलर की बल्ब लगाएं…
इसके साथ ही, बारिश के मौसम में इस बात का ख्याल रखें कि अन्य रंगो की बजाय पीले रंग की बल्ब का उपयोग करें जिससे कीडे मुख्य रूप से खिड़की के अंदर प्रवेश नहीं ले पाते हैं।
Read more: Health Tips: हेल्थ अलर्ट! मुंह के ये 5 बदलाव इशारा करते हैं अंदरूनी बीमारी की ओर…
नमीं वाली जगहों को रखें सूखा…

बताते चलें कि, बरसात के मौसम में अक्सर घर में या फिर घर के बाहर जगह-जगह पानी भर जाता है जिससे की कीट आनें की संभावना बढ़ा जाती है, जो कि तरह-तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है।

