Instagram: आज के समय में Instagram फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ एक बड़ी कमाई का माध्यम भी बनता हुआ नजर आ रहा हैं. दरअसल, लाखों यूजर्स इस सोशल मीडिया के जरिए पहचान तो बना ही रहें है इसके साथ-साथ अच्छी-खासी मोटी रकम भी बना रहे हैं। लेकिन अब सवाल ये आता है कि Instagram पर कब और कैसे कर सकते हैं पैसों की कमाई?
Read more: Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर मदद की गुहार! महिला से ठगे इतनें…जानें पूरा मामला?
Instagram में नहीं हैं मोनेटाइजेशन सिस्टम…
बताते चलें कि, YouTube मोनेटाइजेशन सिस्टम होता है. लेकिन Instagram पर ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं हैं। इसमें किसी तरह की कोई ऐड के जरिए कमाई नहीं होती है। लेकिन Instagram ने अब अब कुछ देशों में “Instagram Creator Monetization” की शुरुआत कर दी है। जैसे कि Badges in Live, Reels Bonuses और Affiliate Program, जिनसे कुछ क्रिएटर्स खूब पैसे कमा रहें हैं। बता दें कि, भारत में अभी तक यह फीचर उपलब्ध नहीं हैं।
जानिए कितने फॉलोवर्स पर मिलने लगते है पैसे?
आपको बता दें कि, Instagram पर कमाई का माध्यम की संख्या, आपकी इंगेजमेंट रेट और कंटेंट की क्वालिटी पर पूरी तरह से निर्भर करती है। इसके अलावा अगर आपकी रीच अच्छी है तो आप प्रमोशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं। जिसके चलते आपको एक पोस्ट के लिए 1,000 से 5,000 तक मिल सकते हैं, साथ ही बड़ी कंपनियां या स्टार्टअप्स स्पॉन्सरशिप के लिए 10,000 से 50,000 रुपये भी देती हैं।
Read more: Oppo Reno 14 Pro 5G :Oppo Reno 14 5G सीरीज का लॉन्च..जानें इस फोन की कीमत और फीचर्स
और भी इन तरीकों से हो सकती है कमाई…
- ब्रांड साझेदारी (Brand Sponsorship):
कंपनियां आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल का उपयोग अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं के प्रचार के लिए करती हैं, और इसके बदले आपको भुगतान मिलता है। - एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing):
आप किसी प्रोडक्ट का लिंक अपनी पोस्ट या स्टोरी में शेयर करते हैं, और जब कोई उस लिंक के ज़रिए खरीदारी करता है, तो आपको एक तय कमीशन मिलता है। - प्रोडक्ट्स की बिक्री (Product Sales):
आप अपने खुद के बनाए गए डिजिटल (जैसे – ई-बुक, कोर्स) या फिजिकल प्रोडक्ट्स (जैसे – कपड़े, एक्सेसरीज़) को इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर बेच सकते हैं। - Instagram Live Badges:
जब आप लाइव आते हैं, तो फॉलोअर्स बैज खरीदकर आपको सपोर्ट कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल कुछ ही देशों में उपलब्ध है।